• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*उरई रेलवे स्टेशन पर आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन

ByNeeraj sahu

Jun 14, 2024

*उरई रेलवे स्टेशन पर आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन*

*रेल कर्मियों ने दुर्घटना की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों का किया अभ्यास*

उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल में आज दिनांक 13.06.24 को एनडीआरएफ टीम के साथ रेलवे द्वारा संयुक्त अभ्यास के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस हेतु दिनांक 12.06.24 को उरई स्टेशन पर टेवल टॉप मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें दिनांक 13.06.24 को होने वाली काल्पनिक रेल दुर्घटना के दौरान वचाब कार्य का संयुक्त अभ्यास करने हेतु घटना की रुपरेखा एवं आवश्यक कार्यों के सम्बन्ध में विचार विर्मश किया गया। जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओ.पी) आर.डी. मौर्या , उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (यांत्रिक) ओ.पी. सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरि. मंडल यान्त्रिक अभियंता (ओ&एफ)

सचिन कुमार, एनडीआरएफ कमान्डेंड (गाजियाबाद) सूर्या, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला जालौन उरई, वीरेन्द्र सिंह, ए.सी.एम.एस. जूही डॉ. रिचा मिश्रा, तहसीलदार उरई शेरबहादुर सिंह के अलावा रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया |

आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान गुड्स शेड उरई पर काल्पनिक गाड़ी सं. 01001 (समर स्पेशल) के एक डिब्बा के अवपथन के रीरेलमेंट का मॉक अभ्यास किया गया। ट्रेन दुर्घटना पर आधारित इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य भारत सरकार व् राज्य सरकार के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न विभागों के बीच किस प्रकार आपसी समन्वय स्थापित करते हुए राहत व् बचाव कार्य पूर्ण करना रहा | इस दौरान रेलवे, NDRF, सिविल प्रशासन के अधिकारीयों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर बचाव कार्य निष्पादित किया, जिसमें 05 घायल, एवं 01 मृत को कोच में से बाहर निकालकर चिकित्सा सहायता दी गई एवं गंभीर यात्रियों को एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना करने का अभ्यास किया गया | इस मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित स्काउट एंव गाइड के सदस्यो का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। एक अन्य गतिविधी के तहत आग से बचाव का मॉक अभ्यास भी किया गया, जिसमें सभी विभागों के त्वरित सहभागियता से प्रवल रुप से फैले आग पर सफलतापूर्वक निय‌न्त्रण स्थापित किया गया ।

इस मॉक ड्रिल में रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक / ओपी आर.डी. मौर्या ,उप मु. संरक्षा अधिकारी (यांत्रिक) ओ.पी. सिंह, वरि, मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन एंव वरिष्ठ मंडल यान्त्रिक अभियंता (ओ&एफ) सचिन कुमार, ए.सी.एम.एस. जूही डॉ. रिचा मिश्रा, सीनियर.डी.एम.ओ. डॉ. सिद्धार्त केसरवानी एवं अन्य वरि अधिकारी एनडीआरएफ के कमान्डेंड सूर्या अपनी टीम के साथ उपस्थित थें। इसके अलावा अन्य सभी विभागो जैसे-सिविल पुलिस प्रशासन, जिला अधिकारी कार्यालय, सिविल चिकित्सा विभाग एंव रेलवे चिकित्सा विभाग, जीआरपी, आरपीएफ, फायर बिग्रेड के अधिकारी भी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे। इन सभी विभागो के सामुहिक प्रयास से अवपथित कोच का रीरेलमेंट समुचित समय अन्तराल में किया गया |

अन्त में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन द्वारा मौक ड्रिल के सफल आयोजन की घोषणा की गयी।

 

 

*उरई स्टेशन पर टिकट जांच अभियान*

 

दिनांक 13 जून 2024 को झांसी रेल मंडल के उरई स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में टिकट चेकिंग,आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर टिकट जांच अभियान चलाया गया ।

जांच अभियान में उरई स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल चेक किए गए व स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला व दिव्यांग कोच भी शामिल रहे की सघन जांच की गई ।

इस दौरान स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, धूम्रपान एवं गंदगी फैलाने वाले कुल 195 प्रकरण पकड़े गए जिनसे 1.86 लाख से अधिक का रेल राजस्व अर्जित किया गया।

उक्त जांच अभियान विशेष रूप से मुख्य टिकट निरीक्षक अभिषेक बहादुर सिंह ,आशीष कुमार ,राकेश शर्मा , मुकेश कुशवाहा ,रवि राय , राजेश द्विवेदी , ने अहम भूमिका निभायी |

 

उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |

Jhansidarshan.in