*भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से लोगों का बुरा हाल*
झॉसी।। तहसील गरौठा में विद्युत कटौती से लोगों का हाल बेहाल मुख्यमंत्री ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो जब तक अतिआवश्यक न हो विद्युत कटौती न की जाय तथा विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित की जाय जिससे इस भीषण गर्मी एवं गर्म हवाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों व क्षेत्रीय अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन इस समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है वहीं दूसरी ओर कस्बा के लोगों का हाल बेहाल हो रहा है कस्बा वासियों ने खुले रूप से चेतावनी दी है कि यदि विधुत कटौती बंद नहीं की गई तो विद्युत विभाग के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसका प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।