• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*शराब की दुकानों पर मिलावटी व अवैध शराब की तलाश, एसडीएम व सीओ के साथ आबकारी निरीक्षक ने किया औचक निरीक्षण*

ByNeeraj sahu

Jun 12, 2024

*शराब की दुकानों पर मिलावटी व अवैध शराब की तलाश, एसडीएम व सीओ के साथ आबकारी निरीक्षक ने किया औचक निरीक्षण*

*क्षेत्राधिकारी व आबकारी टीम ने ओवररेटिंग व क्यूआर कोड की बारीकी से जांच की*

जालौन : कोंच में शराब की दुकानों पर मिलावटी या अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना से आबकारी महकमें में काफी हड़कंप मच गया है ,कोंच नगर के देशी शराब ठेका नम्बर एक देशी शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब की तलाश की गई। हालांकि अभी तक किसी दुकान पर ऐसा मामला पकड़ा नहीं गया है। निरीक्षण के दौरान टीम ने देशी शराब दुकान की कैंटीनों में साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
आपको बता दे कोतवाली कोंच नगर क्षेत्र में शराब ठेका नंबर एक पर एसडीएम कोंच सुशील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय व आबकारी निरीक्षक शुभम देशबंधु पूरी टीम के साथ दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान पर बिक रही शराब की ओवररेटिंग, खुली शराब, क्यूआर कोड, ढक्कन लेवल, सीसी और शराब की जांच की गई। शराब की दुकानों का जायजा लिया। इस दौरान आबकारी अधिकारी ने शराब की दुकान पर बिक रही शराब का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा,शराब की दुकान का लाइसेंस देखा। वही उपजिलाधिकारी कोंच सुशील कुमार ने बताया
पुलिस विभाग,आबकारी विभाग राजस्व विभाग ,वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर निरीक्षण किया गया ।प्रथम दृष्टया तो कोई कमी नही पाई गई, जांच की जा रही जो भी सामने आएगा कार्यवाही की जाएगी,
वही आबकारी निरीक्षक शुभम देशबन्धु ने कहां कि यदि शराब विक्रय में किसी प्रकार की अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

Jhansidarshan.in