बैंक में उवभोक्ताओ की समस्या का निस्तारण ही प्रथमिकता : पीएनबी शाखा प्रबंधक पूँछ
पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ की बैंक शाखा आज नवागंतुक शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार के द्वारा आज अपना पद ग्रहण किया वही शाखा प्रबंधक पूँछ अभय कुमार का स्थानांतरण मोंठ पीएनबी शाखा के लिए किया गया जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि शाखा प्रबंधक अभय कुमार के द्वारा शाखा में प्रसंसनीय एवं सराहनीय कार्य किया गया वही नवागंतुक शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार द्वारा बताया गया कि झाँसी सर्किल में उनकी यह दूसरी शाखा है जबकि इसके पूर्व समथर में रहते हुए अधिक दूरी न होने के कारण वह काफी हद तक क्षेत्र से परिचित है साथ ही बताया कि बैंक से सम्बंधित ग्रामो में स्वम् भृमण कर उपभोक्ताओं से रूबरू होंगे साथ ही शाखा में सभी ग्राहकों की समस्या को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा वही आज प्रथम आगमन पर स्टाफ द्वारा फूलमाला पहना कर स्वागत किया इस दौरान मुख्य रूप से निहारिका गुप्ता, राही गोस्वामी, देवेन्द्र गौतम, मानवेंद्र सिंह, अनिमेष कुमार, संजीब, सहित निर्मल प्रजापति, नीता सहित बुध्दन बाबूजी, सुनील राजपूत, राकेश, महेश परिहार, मिथलेश गुप्ता, नितिन गुप्ता, राजू, आदि मौजूद रहे।