• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सत्ता की हनक विधायक के गुर्गे बेतवा नदी का सीना चीरकर प्रतिबंधित मशीनों से कर रहे अवैध खनन…..!!*

ByNeeraj sahu

Jun 13, 2024

*सत्ता की हनक विधायक के गुर्गे बेतवा नदी का सीना चीरकर प्रतिबंधित मशीनों से कर रहे अवैध खनन…..!!*

झाँसी में सत्ताधारी दल से जुड़े खनन माफिया बुन्देलखण्ड की लाइफलाइन कही जाने वाली बेतवा नदी की कोख उजाड़ रहे हैं, ये माफिया एरच के डेरा बालू घाट पर बेतबा नदी में एक किलोमीटर तक के दायरे में प्रतिबंधित दर्जनों मशीनों पनडुब्बियां, लिफ्टर चलाकर अवैध खनन कर रहे है, एरच के डेरा घाट का पट्टा निजी भूमि पर 6 माह के लिए खनिज विभाग द्वारा आवंटित किया गया है, लेकिन भाजपा विधायक के गुर्गे निजी भूमि पट्टे से बालू न उठाकर बीच नदी में 300 हेक्टेयर के रकबे में अवैध रूप से लिफ्टर लगाकर एनजीटी के नियमों को पैरों तले रौंद कर खनन करने में जुटे हैं।

वीओ- इन खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि कुछ दिन पहले जब पत्रकार अवैध खनन को कवर करने गए तो इन माफियाओं ने उन्हें बंधक बनाकर इतना पीटा की वे लहू लुहान हो गए, जिसमें विधायक के पीआरओ नरेंद्र राजपूत सहित चार लोगों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ था, आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं की भाजपा विधायक के गुर्गे उनके संरक्षण में किस तरह से खुलेआम जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के मुंह पर तमाचा मार सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के नियमों को ठेंगा दिखाकर अवैध खनन कर रहे हैं, आपको बता दें कि एरच के डेरा घाट से सैकड़ो ट्रक बगैर एमएम ग्यारह के ओवरलोड वाहन अवैध खनन कर प्रतिदिन उत्तर प्रदेश सरकार को 50 लाख से अधिक का चूना लगा कर खनन माफिया मालामाल हो रहे हैं, झाँसी में अवैध खनन को रोकने वाले सरकारी अफसर सियासी रसूख के आगे घुटने टेकते नजर आ रहे हैं, फिलहाल तो इस अवैध काले कारनामे पर कोई रोक लगाता दिखाई नहीं दे रहा।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in