• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*त्यौहारो को ऐसे मनाये की आने बाली पीढ़ी के लिए मिसाल बन सके : जेपी पाल*

ByNeeraj sahu

Jun 9, 2024

त्यौहारो को ऐसे मनाये की आने बाली पीढ़ी के लिए मिसाल बन सके : जेपी पाल

पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ थाना परिसर में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ हरिमोहन सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक पूँछ जेपी पाल के सयुक्त तत्वधान में पीस कमेटी बैठक सम्पन्न की गई जिसमे कस्बा व थाना क्षेत्र में आगामी ईद उल जुहा पर होने बाली कुर्बानी के स्थानों के बारे जानकारी ली साथ ही उपस्थित लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि त्योहार किसी भी समाज व धर्म के लिए पूर्वजो द्वारा गड़ी गई रीति है जो कि आपसी सौहार्द एवं अपनापन बढ़ाने के लिए एक दूसरे से मेल मिलाप के लिए होते है त्योहारों पर सभी लोग ऐसे त्यौहार मनाये जो कि आने बाली पीढ़ी के लिए मिशाल बन सके इस दौरान मुख्य रूप से उपनिरीक्षक दलबीर सिंह, बलवान सिंह प्रधान, रामराजा राजपूत, नेसे खान, खुदाबक्श, प्यार खान, साबिर मंसूरी, नृपत सिंह, जीतू यादव, अफसर अली, हाजी कमरूदीन, मो.इस्लाम, साकिर कहा, कल्लू खान, यूनिस खान, सुलेमान, जगपाल, मिथलेश गुप्ता, रवि कनकने, विकास अग्रवाल, रिंकू तिवारी, नरेंद्र सविता, दयाशंकर साहू, नीरज लखेरा आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in