** 80-90 फीसदी पूर्ण निर्माण कार्यो पर करें फोकस, सभी कार्य 100 फीसदी समय से पूर्ण हों :- जिलाधिकारी
** पूर्ण निर्माण कार्यो को सूचीबद्ध कर शासनादेशानुसार कमेटी गठित कर हैंडओवर करना सुनिश्चित करें :- जिलाधिकारी
** 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए नोडल अधिकारी से ली निरीक्षण उपरांत रिपोर्ट
** सांसद निधि के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश, गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता
** उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए
** सांसद निधि की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में प्रगति लाने के साथ लगातार मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश
** मूल कर्तव्य व मूल दायित्वो का अधिकारी सही तरीके से करें निर्वहन, शीथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने लगभग दो माह पश्चात् विकास भवन सभागार में 50 लाख एवं 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों व माननीय सांसद निधि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि समस्त कार्यदाई संस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं (सड़कों को छोड़कर) एवं 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं में नोडल अधिकारी एवं टेक्निकल अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य के निरीक्षण व परीक्षण की रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्थाओं द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य दी गई समय सीमा में ही पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग हैंडओवर के लिए शासनादेशानुसार पांच सदस्यीय समिति द्वारा टेक्निकल वेरिफिकेशन के बाद ही बिल्डिंग अथवा अन्य निर्माण कार्य हैंडओवर किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में ₹ 50 लाख से अधिक लागत की 55 अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि ऐसे निर्माण कार जो 80-90 फीसदी पूर्ण कर लिए गए हैं। उन पर अधिक फोकस करते हुए उन्हें जल्द 100 फीसदी पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा जनपद में 21 पुलिस थानो का निर्माण कार्य किया जा रहा है की समीक्षा करते हुए प्रत्येक थाने के नोडल तथा टेक्निकल अधिकारी से निर्माण कार्य की बिंदुवार जानकारी ली और निर्देश दिए कि समस्त धनराशि प्राप्त हो गई है अतः सभी कार्य समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सत्यापन अधिकारी से कहा कि यदि निर्माण कार्य में कोई कमी परलक्षित होती है तो तत्काल उसे ठीक करना सुनिश्चित किया जाए, निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री अथवा दोयम दर्जे का निर्माण कर किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने सीएंडडीएस उ0प्र0 जल निगम द्वारा निर्माणाधीन राजकीय डिग्री कॉलेज कटेरा की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने कार्यदाई संस्था यूपी सिडको द्वारा 03 निर्माणकार्यों की समीक्षा की,उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रूपाधमना में छात्रावास का निर्माण आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि बाउंड्री वॉल का एस्सिमेट बनाते हुए जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उनको हैंडओवर कराएं, शेष अन्य निर्माण कार्य गुणवत्ता सहित समय सीमा में ही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की कार्य समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के अंतर्गत बरुआ सागर में कॉमन इनक्यूबेंशन केंद्र के नियमानुसार हैंडओवर कराए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्य अभी प्रारंभ नहीं किया गया हैं तो उक्त कार्य को अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
बैठक में इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, डीडीओ सुनील कुमार,परियोजना निदेशक राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी दीपांकर चौधरी, डीपीआरओ जेआर गौतम सहित समस्त कार्यदाई संस्थाओं के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
————————-


