पीएम मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, उत्तर प्रदेश में भाजपा का जश्न,
आज नरेंद्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर कस्बा पूंछ में मंडल अध्यक्ष गुरदीप गुर्जर के सानिध्य में बस स्टेंड पर सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई जिसमे मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष गुरदीप गुर्जर जी अमगांव ,रामराजा राजपुत सिकन्दरा,साकेत गुप्ता पूंछ, यगेश यादव पूंछ ,दीपक तिवारी पूंछ,पिंटू दुबे पूंछ ,गोपाल गोस्वामी पूंछ, सन्तोष महाराज फतेहपुर स्टेट, हर्देश गोस्वामी अमरोख,कल्लू रायन,जीतू जितेंद्र यादव ,शिवम तिवारी,प्रेम नारायण ,धीरेंद्र कुमार,ऋतिक वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।