• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मबूसा गांव के नजदीक खेत मे रखे लकड़ियों के ढेर में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग *

ByNeeraj sahu

Jun 7, 2024

मबूसा गांव के नजदीक खेत मे रखे लकड़ियों के ढेर में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग 

 

झाँसी के कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मबूसा में गांव के नजदीक खेत मे रखे लकड़ियों के ढेर में अज्ञात कारण के चलते आग लग गई देखते ही देखते आग ने अपना प्रचण्ड रूप ले लिए तभी धुंवा उठता देख ग्रामीण आये और आनन फानन में बाल्टी एवं समर से आग बुझाने का प्रयास किया साथ ही फायर सर्विस को सूचना दी ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद भी फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर नही पहुंची थी वही सूचना पर उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह एवं कॉन्सटेवल अजीत प्रताप सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे लोगो ने बताया की हवा विपरीत होने के कारण कोई अनहोनी होने से बची रही।

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in