मबूसा गांव के नजदीक खेत मे रखे लकड़ियों के ढेर में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग
झाँसी के कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मबूसा में गांव के नजदीक खेत मे रखे लकड़ियों के ढेर में अज्ञात कारण के चलते आग लग गई देखते ही देखते आग ने अपना प्रचण्ड रूप ले लिए तभी धुंवा उठता देख ग्रामीण आये और आनन फानन में बाल्टी एवं समर से आग बुझाने का प्रयास किया साथ ही फायर सर्विस को सूचना दी ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद भी फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर नही पहुंची थी वही सूचना पर उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह एवं कॉन्सटेवल अजीत प्रताप सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे लोगो ने बताया की हवा विपरीत होने के कारण कोई अनहोनी होने से बची रही।