कुलपहाड़ – महोबा खंड में (गेज परिवर्तन) नव विद्युतिकृत रेलखंड पर 25 KV AC कर्षण वितरण का निरीक्षण
आज दिनांक: 07.06.24 को प्रधान मुख्य बिaजली इंजिनीयर उत्तर मध्य रेलवे अनूप कुमार अग्रवाल द्वारा झाँसी मंडल के नव विद्युतिकृत कुलपहाड़ – महोबा रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया | इस दौरान बिजली, कर्षण से जुड़े सभी इंस्टालेशन खम्बे, OHE, TSS सहित सभी उपकरणों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए विशेष रूप से परख की गयी | सभी संस्थापनों के कार्य गुणवत्ता की परख की गयी| निरिक्षण के दौरान प्रधान मुख्य बिजली इंजिनीयर अनूप कुमार अग्रवाल द्वारा समपार फाटक 428 एवम् ब्रिज संख्या 1256/1 एवं 1250/3 के सभी पैरामीटर्स चेक किये गये |
निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से CEDE एस एस मंगल, मुख्य बिजली इंजिनीयर (निर्माण) डी बी सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण) मयंक शांडिल्य,वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, उप मुख्य बिजली इंजिनीयर (TRD) पुलकित श्रीवास्तव , उप मुख्य बिजली इंजिनीयर (निर्माण) आर आर लाजरस सहित अन्य शाखाधिकारी उपस्थित रहे |
दक्षिण पूर्व रेलवे एसएजी सेफ्टी आडिट टीम (कोलकाता) ने किया वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी -हरपालपुर खंड का निरीक्षण
दक्षिण पूर्व रेलवे एसएजी सेफ्टी आडिट टीम (कोलकाता) द्वारा आज दि. 07.06.2024 को खंड वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी -हरपालपुर खंड का गहन निरीक्षण किया गया।
सेफ्टी आडिट टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान संरक्षा को और बेहतर करने संबंधित मंडलाधिकारियों को अनुपालन हेतु निर्देश दिया गया।
निरीक्षण टीम में मुख्य संरक्षा अधिकारी अमिताभ मुखर्जी, सौई. एसडी. जयप्रकाश यादव, सी.एस.ई. देबाशीस भट्टाचार्यजी, सीआरएसई/फ्रेट उज्जवल हलदर, सीओएमजी ब्रिजेश कुमार मिश्रा, सीईएलई अतुल कुमार, डिप्टी सीएसओ यातायात अशोक कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे ।
निरीक्षण के दौरान झांसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक /ओपी/झांसी आर डी मौर्य और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ जं.-मानकनगर तथा ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के मध्य लाइन के कमिशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य तथा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि से 09 जून, 2024 को चलने वाली 07305 सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
गोमती नगर से 11 जून, 2024 को चलने वाली 07306 गोमती नगर- सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 09 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
लखनऊ जं. से 09 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 11110 लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
बेलगावि से 09 जून, 2024 को चलने वाली 07389 बेलगावि-गोमती नगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
गोमती नगर से 11 जून, 2024 को चलने वाली 07390 गोमती नगर-बेलगावि विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
छपरा से 10 जून, 2024 को चलने वाली 05325 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
आनन्द विहार टर्मिनल से 11 जून, 2024 को चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि झांसी मंडल के कुलपहाड़ – महोबा खण्ड के मध्य दिनांक 08.06.24 & 09.06.24 को हाई स्पीड ट्रायल टेस्ट किया जाना है। अतः आम नागरिकों, वाहन चालकों, किसानों एवं चरवाहो को अवगत कराया जाता है कि उक्त खण्ड में लाइन के आस-पास जानवरों को न आने दे एवं रेल लाइन को पार करते समय उपरगामी । अधोगामी पुल से ही रेल लाइन पार करें एवं आवश्यक सावधानी बरतें। उक्त स्पीड ट्रायल के दौरान रेल लाइन पर यदि कोई दुर्घटना होती है तो रेल प्रशासन का कोई उत्तर दायित्व नहीं होगा ।