• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झाँसी के द्वारा दिनाँकः 11 जून, 2024 को कार्यालय के परिसर में प्रातः 10:30 बजे से एक रोजगार मेला व कॅरियर कॉउन्सिलिंग का आयोजन किया जा रहा है।

ByNeeraj sahu

Jun 6, 2024

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झाँसी के द्वारा दिनाँकः 11 जून, 2024 को कार्यालय के परिसर में प्रातः 10:30 बजे से एक रोजगार मेला व कॅरियर कॉउन्सिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में आये हुए अभ्यर्थियों की कॅरियर कॉउन्सिलिंग के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य निर्माण के सम्बन्ध में मार्गर्दान/जानकारियों से अवगत कराया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सभी अभ्यर्थियों को rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रोजगार मेले में पुखराज हेल्थ केयर प्रा० लि० झाँसी, मदरसन इण्डिया प्रा० लि०, एक्साइड बैटरी पुणे, के०जी०बी०एस० इण्डिया प्रा० लि० इत्यादि कम्पनियों द्वारा चयन किया जाएगा।
सहायक निदेशक सेवायोजन द्वारा अवगत कराया गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने वायोडाटा सहित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झॉसी के परिसर में उपरोक्त तिथि को कॅरियर कॉउन्सिलिंग एंव रोजगार मेला में आने वाली कम्पनियों में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। अभ्यार्थी नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार का ऑनलाइन व ऑफलाइन लेन देन न करें।

** रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन पंजीयन के लिए सबसे पहले आपको rojgaarsangam.up.gov.in को अपने ब्राउज़र में खोले इसके बाद Singh up/Login मेन्यू में जाकर Job Seeker आप्शन का चयन करें। जॉब सीकर आप्शन पर क्लिक करने के उपरांत आपको साइन अप पेज दिखाई देगा। इस पेज पर आपको समस्त वांछित सूचनाएं भरनी है। रजिस्टर फॉर में दो ऑप्शंस मिलेंगे पहला है कैंपस स्टूडेट और दूसरा है जनरल जॉब सीकर का। अगर वर्तमान समय में आप किसी कॅपस, इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष के छात्र हैं तो आपको कैंपस स्टूडेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना है। यदि आप पास आउट हैं तो आपको जनरल जॉब सीकर ऑप्शन सेलेक्ट करना है। यहां से आप अपनी समस्त सूचनाएं जैसे पर्सनल डिटेल, परमानेंट एड्रेस, फिजिकल डीटेल्स, करियर प्रोफाइल, एजुकेशनल कालीफीकेशन, एक्सपीरियंस, लैंग्वेज और स्किल आदि भरेंगे। एक्सपीरियंस भरने के लिए आपको न्यू एक्सपीरियंस बटन पर क्लिक करना होगा। समस्त डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए माय डॉक्यूमेंट बटन पर क्लिक कर डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं। प्रिंट रजिस्ट्रेशन कार्ड बटन पर क्लिक करके आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यार्थियो को रोजगार संगम पोर्टल पर रिज्यूम बनाने की सुविधा भी दी गयी है।

Jhansidarshan.in