संरक्षा की दिशा में कदम: समपार फाटकों पर नुक्कड़ नाटक और प्रचार अभियान
आज दिनांक 06 जून 2024 को मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया | इस दौरान मंडल के समपार फाटकों, स्टेशनों आदि पर वृहद् स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। संरक्षा विभाग द्वारा संचालित नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के मध्यम से संरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया |
इसी क्रम में गेटों पर रेल सुरक्षा से सम्बंधित विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया | इस दौरान वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित गेटों पर जनता को जागरुक करते हुए संरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन करने के लिए काउंसल किया गया| गेट संरक्षा से सम्बंधित नियमों और सूचनाओं को पंपलेट एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों के बीच प्रदर्शित एवं वितरित किए गए l इस दौरान वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी द्वारा कार्यरत गेटमैनों को गेटों से जुड़े नियमों का शक्ति से पालन करने के लिए भी दिशा निर्देशित किया गये |
इसी क्रम में सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी एवं संरक्षा सलाहकार (लोको ) द्वारा गेट संख्या 374/ई, एवं संख्या 376/ टी (करारी –चिरुला खंड) तथा आस पास के लोंगों को संरक्षा के प्रति जागरूक किया |
इसी के साथ बबीना रेलवे स्टेशन पर संरक्षा विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग गेट जागरूकता दिवस पर स्टेशन स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों के साथ संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया तथा समपार फाटक पार करते समय किन –किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि विषयों पर चर्चा कर यात्री एवं जनता को लेवल क्रॉसिंग गेट पर सावधानी पूर्वक पार करने एवं रेलवे प्रशासन द्वारा जनता की सुरक्षा के संबंध में जो नियम बनाए गए हैं उसके संबंध में जागरूक करते हुए नियमों का पालन करने का संदेश दिया |
नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा टेहरका स्टेशन के मुख्य द्वार , प्लेट फार्म नंबर 01 ,गेट क्रमांक संख्या 387/सी ,टेहरका के मुख्य बाजार एवं गायत्री मंदिर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोंगों को जागरूक किया गया | नुक्कड़ नाटक की टीम में रेलकर्मी सिद्धार्थ सहारिया, सुधीर मिश्रा , शैलेन्द्र दुबे आदि का सराहनीय योगदान रहा
प्रेस विज्ञप्ति O2
जन साधरण को सूचित किया जाता है की रेलवे सुरक्षा आयुक्त दिनांक 08.06.2024 और दिनांक 09.06.2024 को नवनिर्मित दोहरीकरण लाइन का निरीक्षण करेंगे। दोहरीकरण लाइन चालू करने के लिए हरपालपुर-महोबा शहर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर चरखारी रोड रेलवे स्टेशन (सूपा स्टेशन) के निकट रेलवे समपार संख्या-422 को निम्नानुसार बंद किया जाना है।
दिनांक 07.06 2024 को समय 11.00बजे से 18.00 बजे तक ,
दिनांक 07.06 2024 से 08.06.2024 तक समय 22.00 बजे से 04.00 बजे तक
दिनांक 08.06 2024 को समय 11.00 बजे से 18.00 बजे तक
दिनांक 08.06 2024 से 09.06.2024 तक समय 22.00 बजे से 04.00 बजे तक
प्रेस विज्ञप्ति 03 दिनांक -06.06.24
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 05/06/2024 को उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स झांसी मण्डल द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय से सीनियर रेलवे इन्स्टीटयूट तक पर्यावरण संरक्षण रैली का आयोजन किया गया इसके साथ ही जिला प्रशिक्षण केन्द्र पश्चिम रेलवे कालोनी झांसी में पर्यावरण संरक्षण पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) राजेन्द्र कुमार, वरिष्ठ वित्त सलाहकार झांसी एवं सहायक जिला आयुक्त (स्काउट) मनोज कुमार सिंह, जन संपर्क अधिकारी झांसी उपस्थित रहे उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला का निर्णय किया और स्काउट गाइड को पुरस्कार वितरित किये।मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों द्वारा तैयार किये गये पेंटिंग और निबन्ध की काफी सराहना की और कहा कि आपने अपने मन के उदगार को पेंटिग के रूप में दर्शाया है इससे पूर्ण विश्वास है कि हमारा पर्यावरण सही हाथों में है और हम एक अच्छे भविष्य की कल्पना कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार पाण्डेय जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), शशि व्यास जिला संगठन आयुक्त (गाइड), के० के० कुशवाहा जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट), दिलीप बोरकर जिला प्रशिक्षण सलाहकार (कब) सुभाष खत्री , मीडिया प्रभारी नीतू श्रीवास्तव, शैलेन्द्र दुबे, दिनेश कुशवाहा, कपिल कुशवाहा,परमानंद आशीष श्रीवास्तव अरविंद कुमार ,मोदगश्रतअकतन स्काउट, गाइड,रोवर, रेंजर सहित 50 सदस्यों ने भाग लिया और सेवा कार्य किया I
प्रेस विज्ञप्ति 04 दिनांक -06.06.24
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि महोबा -कुलपहाड़ स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के संबंध में एन आई (नॉन इंटरलॉकिंग)कार्य के कारण ट्रेन संख्या 01809/01810 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी बांदा मेमू को रद्द को 07 जून से 09 जून तक रद्द रद्द किया गया था।
अब चित्रकूट मेले को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 01809/01810 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी बांदा मेमू दिनांक 07.06.2024 को अपने समयानुसार संचालित की जाएगी।