जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिये उ०प्र० शासन द्वारा मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना अन्तर्गत निशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है, जोकि जनपद झांसी में बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी में संचालित है। उक्त कोचिंग पूरी तरह से निशुल्क है। कोचिंग में यू०पी०एस०सी०, नीट एवं जे०ई०ई० की तैयारी हेतु सांय 03:00 बजे से 6:00 बजे तक निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। इस कोचिंग में विद्वान शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जाता है।
प्रवेश हेतु पात्रता की शर्ते निम्नवत है- प्रशिक्षण केन्द्र पर अभ्यर्थियों के अध्ययन हेतु AC
Library की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध है। योजनान्तर्गत सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है।
1 – सिविल सेवा हेतु स्नातक कक्षा अन्तिम वर्ष के छात्र अथवा स्नानक उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे।
2 – जे०ई०ई० हेतु 11 व 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे।
3 – नीट हेतु कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण केन्द्र में अध्ययनरत निम्न अभ्यर्थियों का जे०ई०ई० मुख्य परीक्षा 2024 में चयन हो चुका है-
1- उर्वशी यादव पुत्री शिवकरन सिंह
2- भाव्या शर्मा पुत्री नरेन्द्र कुमार शर्मा
3- मयंक साहू पुत्र सुरेन्द्र साहू
4- नन्दिनी दुबे पुत्री अनूप कुमार दुबे
5- तुषार पुत्र चन्द्र प्रकाश
जनपद के समस्त डिग्री कॉलेजों, इण्टर कॉलेजों, व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं से अपील है कि उक्त कोचिंग में अपने छात्रों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन तत्काल करवाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठायें। कोचिंग में रजिस्ट्रेशन हेतु कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी झांसी में अथवा कोर्स कोऑर्डिनेटर सतीश पाण्डेय के मोबाईल नम्बर 8009108920 पर सम्पर्क किया जा सकता है।