झाँसी,मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के प्रेक्षकगणों के साथ यह रहेंगे मतगणना स्थल पर
झाँसी,मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के पत्र संख्या 1177/सी०ईओ0-2-17/2-2019 दिनांक 30 मई, 2024 के अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना हेतु जनपद-झांसी हेतु नियुक्त प्रेक्षकगणों का आगमन दिनांक 02.06.2024 तक जनपद में आना सम्भावित है। दिनांक 04.06.2024 को मतगणना हेतु 223-झांसी नगर एवं 224-मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती मंजूषा विक्रान्त राय (आईएएस बैच 2016) के साथ लाइजनिंग हेतु अवस्थान स्थल अन्तराष्ट्रीय केन्द्र बुन्देलखण्ड विश्व विधा०, झांसी सूट-एस-2 में लाईजन आफिसर एवं स्टैनोंग्राफर की तैनाती में आंशिंक संशोधन करते हुए लाईजन आफिसर गौरव कुमार, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, झांसी 6394566084 एवं डा0 पूनम बुधरानी, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकि०अधि०, झांसी 9415504124, पंकजकुशवाहा स्टैनों राज्यकर विभाग झासी 8770832113,अजय पस्तोर, (वैयक्तिक सहायक) उपायुक्त उद्यम एवं प्रोत्साहन केन्द्र झॉसी 8765211151, दीपककुमार वर्मा कम्प्यूटर आपरेटर, सम्बद्ध निर्वाचन कार्या०, झांसी 8887505428,अमरदीप, सफाईकर्मी सम्बद्ध निर्वाचन कार्या०, झांसी 9451930976 की नियुक्ति की गई है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, झॉसी अरूण कुमार सिंह द्वारा द्वारा सम्बंधित लाईजन आफिसर, स्टेनोग्राफर एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है, कि प्रेक्षक महोदय के साथ सम्बद्ध रहकर मा० प्रेक्षकगणों के द्वारा सौपें गये दायित्वों का स-समय अनुपालन सुनिश्चित करें, साथ ही प्रेक्षकगणों के आगमन से पूर्व सम्बंधित स्थल पर उपस्थित रहकर आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ।