*भारत विकास परिषद कोंच इकाई की नई कार्यकारिणी ने ली, दायित्व ग्रहण की शपथ*
जालौन : भारत विकास परिषद शाखा कोंच की ओर से दायित्वधारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माधौगढ़ विधायक के पुत्र जितेंद्र नीरज उर्फ आशु ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष बब्बू राजा नरी,सचिव दिनेश सोनी घुरा, कोषाध्यक्ष त्रिभुवन कुर्मी, संयोजिका महिला प्रकोष्ठ दीपा पटेल ने दायित्व ग्रहण की शपथ ली। रविवार की देर शाम भारत विकास परिषद के शपथ ग्रहण समारोह की शुरूआत एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी,निरंजन,विधायक पुत्र आशु निरंजन, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,एसडीएम कोंच सुशील कुमार,भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया अधिष्ठापन अधिकारी सी पी गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष ,ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर वर्ष 2023, 24 के कार्यकारिणी के अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता ने किए गए कार्यो की आख्या प्रस्तुत की।इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष सी पी गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद मानवीय मूल्यों का महासमुद्र है। इसके केंद्र में समाज का विकास है। विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा, भारत विकास परिषद समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्यक्रम करती है। इससे समाज में एकजुटता की भावना पैदा होती है। वही इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विकास मित्र प्रो.वीरेंद्र सिंह ने भारत विकास परिषद के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा भारत विकास परिषद समाज के सम्पन्न वर्ग को समाज की सेवा कार्यो के लिए प्रेरित कर निर्धन एवं साधनहीन वर्ग के उत्थान के कार्य करती हैं। यह संघठन सरकार से किसी भी तरह की कोई भी धनराशि नही लेती हैं, अपितु स्वयं समजसेवियो एवं अपने सदस्यों द्वारा संग्रहित धन से अपने प्रकल्पों को पूरा करती हैं, इसकी सदस्यता में पति पत्नी समान रूप से भागीदार होते है। इस मौके पर प्रदीप चौधरी साक्षी,ओम जी गुप्त, डॉ पी डी चंदेरिया, मीरा चंदेरिया, अमरेन्द्र दुबे रामु,पंकज तिवारी अध्यापक,शैलेन्द्र सराफ रवि अग्रवाल, पुष्पेंद्र पटेल, इंजीनियर राजीव कुमार रेजा, नीता रेजा, डॉ दिलीप उदैनिया,डॉक्टर आलोक निरंजन,पिंकू फुलेला,शिव प्रसाद निरंजन,उपवन कुमार, रवि यादव, वीरेंद्र बोहरे ,आनन्द शर्मा, प्रह्लाद सोनी, नरसिंह गहरवार एडवोकेट, बलराम डेगरे,सुरेश गुप्ता बाबू जी,राजेन्द्र निगम,ज्योति द्विवेदी, उपमा निरंजन ,अंजलि,आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप पटेल मासाब ने किया।