• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी मंडल द्वारा टिकट चेकिंग में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन,झाँसी मंडल में माह मई 2024 में 28 रेल सेवक हुए सेवानिवृत्त,ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य हुआ संपन्न

ByNeeraj sahu

May 31, 2024

 

झाँसी मंडल द्वारा टिकट चेकिंग में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन*

*झाँसी मंडल ने टिकट चेकिंग के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए मई 2025 में कुल 97450 केस दर्ज किये*

*जिनसे जुर्माना स्वरूप वसूला रु. 6.30 करोड़ का राजस्व*

 

। साथ ही रेल राजस्व में वृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील है।इसी कड़ी में दीपक कुमार सिन्हा मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग अमन वर्मा के नेतृत्व में चेकिंग स्टाफ द्वारा झाँसी मंडल मे बिना टिकट,अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज,आदि के जरिये न सिर्फ अनधिकृत यात्री व् अनियमित गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि विभिन्न आय स्रोतों से अधिक आय अर्जन हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है ।

 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम द्वारा मई माह में बेहतर प्रदर्शन करते हुए रु. 6.30 करोड़ का राजस्व अर्जन किया गया ,जो की एक माह का झाँसी मंडल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है | ज्ञात हो कि वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम ने मई 2025 में बिना टिकट, अनियमित टिकट, बिना बुक्ड लगेज पर यात्रा करने वाले कुल 97450 प्रकरण दर्ज किये, जिनसे जुर्माना स्वरूप रु. 6.30 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया | आपको बता दें की इसके पहले झाँसी मंडल में टिकट चेकिंग आय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मई 2022 में रु. 5.8 करोड़ था जिसको तोड़कर झाँसी मंडल की टिकट चेकिंग टीम ने नया कीर्तिमान स्थपित किया है |

 

उपरोक्त उपलब्धि को हासिल करने में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा अथक प्रयास किया गया जिसमें राजेंद्र सिंह , सैयद ताज अब्बास , अमित गुप्ता राकेश शर्मा महेंद्र सिंह पटेल ,मुकेश कुशवाहा का कार्य सराहनीय रहा |

 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक /कोचिंग अमन वर्मा ने बताया कि भविष्य में भी मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री गाडि़यों में नियमित रूप से सघन टिकट जाँच कराई जायेगी ताकि बिना टिकट/ अनाधिकृत यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके । सभी यात्रियों से अनुरोध किया जाता है की वैध टिकट लेकर ही यात्रा करे ।

 

*झाँसी मंडल में माह मई 2024 में 28 रेल सेवक हुए सेवानिवृत्त*

 

आज दिनांक 31.05.2024 को उत्तर मध्य रेल, झाँसी मंडल से 28 रेल कर्मचारी सेवा निवृत्त हुये। समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रू. 6 करोड 66 लाख का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया गया | समस्त उपस्थित कर्मचारियों को भुगतान विवरण, सेवा प्रमाण पत्र, पीपीओ, सेवापंजिका की प्रमाणित छायाप्रति एवं स्वर्ण जडित पदक विवेक मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक / इन्फा द्वारा प्रदान किये गये।

आज इस समारोह में ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी, वरि.मण्डल कार्मिक अधिकारी, संतोष कुमार, वरि. मण्डल वित्त प्रबन्धक एवं लवी अब्राहम, सहायक कार्मिक अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

*डबरा-अनंतपेठ -आंतरी खंडम में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य हुआ संपन्न*

 

आज दिनांक 31.05.24 को मंडल रेल प्रबंधक/झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) अखिल शुक्ल , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (C&G) ,मंडल परिचालन प्रबंधक गुड्स ,सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक के सफल प्रयासों से डबरा-अनंतपेठ -आंतरी खंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य संरक्षापूर्वक एवं बिना किसी अतिरिक्त विलंबन के संपन्न किया गया । डबरा स्टेशन पर RCM(री कनेक्शन मेमो ) 16:30 तथा अनंतपेठ व आंतरी स्टेशन पर RCM(री कनेक्शन मेमो )16:40 पर प्राप्त हुआ। डाउन दिशा में प्रथम गाड़ी 12137 तथा अप दिशा में प्रथम गाड़ी E/BOXN(DN-427) आटोमेटिक सिग्नलिंग पर चलाई गई।

 

ज्ञात हो कि उपरोक्त आधुनिक प्रणाली से लाइन कैपेसिटी में वृद्धि होगी और परिचालन सुगम होगा | अभी इस खंड में दो स्टेशनों के बीच केवल एक ही गाडी का संचालन पूर्ण ब्लॉक पद्धति में हुआ करता है अब ऑटोमेटिक सिगनलिंग से एक ब्लॉक क्षेत्र में एक से अधिक गाड़ियों का संचालन संभव होगा ।

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि गाड़ी संख्या 01812 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – ललितपुर मेमू दिनांक 01.06.24 से अपने निर्धारित समय 06.15 बजे ललितपुर के लिए प्रस्थान करेगी।