• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी मंडल में चला मेगा टिकट चेकिंग अभियान,बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 2931 यात्री, वसूल किए लगभग 22,00,000 रुपये

ByNeeraj sahu

May 30, 2024

झाँसी, सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए झाँसी मण्डल टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए अपने विभिन्न स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है | बिना टिकट तथा अनियमित यात्रियों कि वजह से गाड़ियों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है | जिससे आरक्षित टिकट यात्रियों,जैसे कि महिलाओं ,बच्चों, बुजुर्ग को सबसे ज्यादा कोच में चढने-उतरने तथा अपनी सीट पर बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ यात्रियों कि सुरक्षा को भी इस प्रकार के यात्रियों से खतरा रहता है ,तथा रेल राजस्व का भी काफी नुकशान होता है | इस प्रकार गलत तरीके से यात्रा करने वालों के खिलाफ मण्डल द्वारा सतत चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है |
इसी क्रम में आज दिनांक 30.05.2024 को मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग अमन वर्मा के नेतृत्व में मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, बांदा, ललितपुर, उरई, महोबा आदि) पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में इन स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल चेक किए गए व मंडल के स्टेशन से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला व दिव्यांग कोच भी शामिल रहे की सघन जांच की गई | जिसमें 2931 यात्रियों को बिना टिकट एवं अनियमित रूप से यात्रा करते पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप लगभग 22,00,000 रुपये वसूल किए गए | इस चेकिंग अभियान में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीणा, शिरीष उपाध्याय, किरण प्रताप आरमो, राजीव शर्मा, रामकेश , साकेत यादव ,राजेंद्र पाल , प्रदीप श्रीवास, अभिषेक सेंगर, विनय शंकर श्रीवास्तव, ताज अब्बास आदि शामिल रहे ।