घर के बाहर / छत पर बर्तन/हौद में स्वच्छ व ताजा पानी भरकर रखें जिससे गुजरने वाले पशु-पक्षियों को स्वच्छ एवं ताजा पानी पीने हेतु उपलब्ध हो सके : मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, झांसी
जनपद झांसी में वर्तमान में लू प्रकोप एवं भीषण गर्मी पड़ने से तापमान में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण पशु पक्षियों को शारीरिक तापमान को सामान्य बनाये रखने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, जिससे मृत्यु भी हो सकती है, गर्मियों में अधिकांश तालाब एवं पोखरों में पानी की काफी कमी हो जाती है तथा सूख भी जाते है।
उक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुये मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, झांसी डा० अशोक कुमार द्वारा सर्वसाधारण से अपेक्षा की गई है कि पशु पक्षियों हेतु अपने घर के बाहर / छत पर किसी बर्तन/हौद में स्वच्छ एवं ताजा पानी भरकर रखें जिससे वहां से गुजरने वाले पशु पक्षियों को स्वच्छ एवं ताजा पानी पीने हेतु उपलब्ध हो सके व इस भीषण गर्मी से पशु पक्षियों को राहत मिल सके।