*भीषण गर्मी में बिजली की समस्या बनी जी का जंजाल,विद्युत विभाग के द्वारा फुल सप्लाई देने की लगातार कोशिश जारी।*
रिपोर्टर :- रविकांत द्विवेदी
मोबाइल :7007725321
खबर जालौन से है जहां दिन में दस बार जाने वाली बिजली लोगों के लिए इस भीषण गर्मी में जी का जंजाल बनी हुई हैं।अघोषित बिजली की कटौती पिछले कई दिनों से इस तरह की भीषण गर्मी में लोगों को परेशान कर रही है। लोगों को कहना यह है कि इस भीषण गर्मी में बिजली का बार बार जाना जी का जंजाल बन गया है , और ऐसे में पानी की भी काफी समस्या पैदा हो रही है, जिसको लेकर भारी परेशानी हो रही है। वही विद्युत विभाग के आलाधिकारियों से जब इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने कहा है की तापमान (टेंपरेचर) ज्यादा होने की वजह से बिजली की पूर्ति सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। लेकिन उस पर काम बाराबर किया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो सकता है बिजली सप्लाई फुल दिये जाने की कोशिश की जा रही है।