• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*युवती से छेड़खानी करने का विरोध करने पर हवस के पुजारी ने शराब के नशे में वृद्ध महिला को देशी तमंचे की बटों से पीट पीट कर किया मरणासन्न*

ByNeeraj sahu

May 25, 2024

*युवती से छेड़खानी करने का विरोध करने पर हवस के पुजारी ने शराब के नशे में वृद्ध महिला को देशी तमंचे की बटों से पीट पीट कर किया मरणासन्न*

झांसी।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में आज दिनांक 25 मई को ग्राम ढिपकई थाना गरौठा जिला झांसी की एक वृद्ध महिला की देशी तमंचे की बटों से पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया।। जिसकी सूचना वृद्ध महिला की नातिन ने 112 नंबर पर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में एंबुलेंस को बुलाया और वृद्ध महिला को शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय लाया गया जहां पर वृद्ध महिला की हालत नाजुक होने पर ऑक्सीजन लगाकर इलाज किया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुई वृद्ध महिला प्रेम पत्नी धज्जी अहिरवार उम्र लगभग 80 बर्ष की नातिन ने कहा है कि उसके गांव का ही रहने वाला मुकेश पुत्र लाला ने शराब के नशे में मेरे साथ जबरन बुरी नियत से छेड़खानी करने लगा मैंने व मेरी दादी ने इसका विरोध किया तो तमंचे की बटों से बेरहमी से मेरी दादी को मारा पीटा और उक्त व्यक्ति जाते समय सुनीता की बड़ी बहन ममता का मंगलसूत्र छीन कर कहता चला गया कि मौका लगने पर तुम लोगों को जान से मार देंगे। उक्त घटना लगभग दिन के 3:00 बजे दोपहर की है । वहीं वृद्ध महिला की गंभीर हालत गंभीर बनी हुई है वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय से मेडिकल कॉलेज झांसी रिफर करने हेतु गरौठा पुलिस का इंतजार किया जा रहा था वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटना को देखते हुए कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

रिपोर्ट,कृष्ण कुमार

Jhansidarshan.in