• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आसरा सोसाइटी एनजीओ की मुहिम रंग लाई,

ByNeeraj sahu

May 27, 2024

आसरा सोसाइटी एनजीओ की मुहिम रंग लाई

जानवरों से मोहब्बत करने वाले सच्चे इंसान होते हैं: पूजा शर्मा

झांसी l आसरा सोसाइटी एनजीओ की मुहिम रंग लाई बेजुबान मां को अपने बच्चे से मिलवाया जानवरों से मोहब्बत करने वाले सच्चे इंसान होते हैं. लेकिन जब यह भूमिका किसी मां की हो तो वह पालतू जानवरों को अपने बच्चों की तरह प्यार करती है. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक कहानी चर्चा में है. जिसमें एक महिला जो घर में एक गाय पाली हुई थी जब नगर निगम कर्मचारी गाय को ले गए तो उसको छुड़ाने के लिए दौड़ पड़ी और उसे छुड़ा कर ही दम लिया उस महिला को हिम्मत और साहस दिलाने वाली आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा है खबरों के मुताबिक सदर कैंट की रहने वाली एक महिला घर पर थी तभी अचानक उन्हें अपने पालतू गाय की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज़ सुनाई दी महिला को महसूस हुआ कि उसकी पालतू गाय मुसीबत में है. घर से बाहर भागी. उसने देखा कि उसकी गाय को नगर निगम कर्मचारी बेजुबान गाय दया की भीख मांगते हुए चिल्ला रही है. ऐसे में महिला नगर निगम कर्मचारी की तरफ दौड़ी. तब उनके हस्तक्षेप करने पर नगर निगम कर्मचारी नही माने बो अपने साथ गाय को पकड़ कर ले गए फिर महिला परेशान होकर हिम्मत के साथ आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा के पास जा पहुंची आसरा एनजीओ की कोशिश वा सोशल मीडिया एवं नगर निगम अधिकारियों के हस्तक्षेप के तहत आखिरकार नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा गाय वापस कर दी गई आसरा एनजीओ की मुहिम रंग लाई जो की चर्चा का विषय बना है l

Jhansidarshan.in