• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*स्थान्तरण पर स्टाफ द्वारा दी गई विदाई फूलमाला व मिस्ठान खिलाकर साथी को किया विदा*

ByNeeraj sahu

May 25, 2024

स्थान्तरण पर स्टाफ द्वारा दी गई विदाई फूलमाला व मिस्ठान खिलाकर साथी को किया विदा

 

पूँछ झाँसी साथ साथ काम करते हुए परिवार जैसे हो जाते है सहयोगी नोकरी के चलते लोग अपने घरों को छोड़ते है लेकिन दूसरा परिवार स्टाफ ही हो जाता वही जब स्थान्तरण की बात आती है तो कितना भी हो अपनो को दूर होता देख सभी की आंखों में आशू आ ही जाते है यह विचार प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक सिकन्दरा के शाखा प्रबन्धक अभिषेक कुमार गुप्ता ने शाखा में कैसियर के पद पर नियुक्त अंशुल चतुर्वेदी के पदोन्नति के साथ स्थान्तरण पर कही साथ ही कार्य की सराहना करते हुए बताया कि अंशुल को सहायक प्रबंधक पद परठाकुरद्वारा मुरादाबाद  नियुक्ति हुई है जो कि हर्ष का विषय है कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा फूलमाला पहना कर मिस्ठान खिलाया इस दौरान मुख्य रूप से अभिषेक गुप्ता, ग्रामीण बैंक एरच शाखा प्रबंधक श्री रविन्द्र कुशवाहा, शाखा इस्किल के सहायक प्रबंधक श्री निरपेंद्र कुमार पटेल, शाखा मोठ के सहायक प्रबंधक आदित्य यादव, आलोक कुमार, रमेश बाबू जी कुलदीप यादव, सनी झा, रोहित पांचाल, जय गोस्वामी आदि लोग उपस्थित रहे।

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार 

रिपोर्ट, दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in