• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*खनिज चोरी कर रहे सत्ता धारियों ने रोड़ा बन रहे पत्रकारों को किया मरनासन्न पत्रकारों का आक्रोश रोड पर उतरने को तैयार*

ByNeeraj sahu

May 22, 2024

खनिज चोरी कर रहे सत्ता धारियों ने रोड़ा बन रहे पत्रकारों को किया मरनासन्न पत्रकारों का आक्रोश रोड पर उतरने को तैयार

एरच झाँसी पिछली सरकारों में हो रहे अवैध खनन से त्रस्त जनता ने सुशासन एवं अवैध खनन का विरोध करने बाली सरकार को स्थापित किया लेकिन वेतवा नदी का चीर हरण नही रुका बाबजूद पिछली सरकार से दो कदम ज्यादा तादात में नदियों का सीना चीरकर बीच धारा से पनडुब्बी लिफ्टर की मदद से बालू का खनन किया जा रहा है वही एनजीटी के नियमो को ताक पर रखकर दिन रात्रि भारी मात्रा में बालू को निकाल कर प्रकृति के सन्तुलन को बिगाड़ने में लगे हुए है वही वर्तमान सरकार में खनन माफियाओं के होसले इतने बुलन्द है कि शाशन प्रशासन के साथ पत्रकारों को भी खबर प्रकाशित या कवरेज करना काफी खटकता है जिसके क्रम में तहसील गरौठा निवासी राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार राजेन्द्र बुंदेला को सूचना मिली कि थाना एरच क्षेत्र के अन्तर्गत ढेरा घाट पर कोई मजदूर नदी में गिर गया है जिसको कवरेज करने के लिए राजेंद्र बुंदेला अपने दो पत्रकार साथियों कृष्ण कुमार सोनी, व कृष्ण कुमार पाठक को साथ लेकर अपनी बोलेरो कर क्रमांक UP 93 AB 7176 से रात्रि करीब 10 बजे नदी पर पहुँचे और नदी की ओर जा ही रहे थे कि तभी टोकन पर बैठ चार आवाज देने लगे कि मीडिया बाले नदी पर जा रहे है तभी उक्त चार लोग सहित करीब 20-25 अज्ञात लोगों ने पत्रकारों की गाड़ी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया साथ ही पत्रकारों को कार से खींच कर धारदार हथियारों व बंदूक की वट से पीट पीटकर मरनासन्न कर दिया साथ ही पत्रकारों को अपनी गाड़ी में डालकर अपहरण करने की नीयत से ले भागे किसी तरह पत्रकार चलती हुई कार से बिना अपनी जान की परवाह किये नीचे कुंद गए जैसे ही सुबह पत्रकारों को घटना की जानकारी हुई तो संघटित होकर सीओ गरौठा सहित थाना एरच पहुंचे जहाँ पर पुलिस द्वारा पत्रकारों को अस्वाशन देते हुए पीड़ित पत्रकारों की लिखित तहरीर पर नरेन्द्र राजपूत, मुकेश राजपूत, हेमन्त राजपूत, एवं अजय शुक्ला के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मामला पंजिकृत किया गया।वही पत्रकरो में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ भारी नाराजगी देखने को मिली साथ ही आरपार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी।

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार 

रिपोर्ट,दयाशंकर साहू पूंछ