• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जनपद में झाँसी-ललितपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के प्रति जताया आभार

ByNeeraj sahu

May 20, 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया अनेक बूथों का निरीक्षण, सेल्फी प्वाइंट पर ली सेल्फी (फोटो)

बूथ के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रथम बार वोटिंग करने वाले युवा मतदाताओं से किया संवाद

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण, स्वच्छता के साथ मतदान करने पर मतदाताओं के प्रति जताया आभार

आज प्रातः 07:00 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने झाँसी-ललितपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की मतदान प्रक्रिया का विभिन्न बूथ पर जाकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सुव्यवस्थित मतदान हेतु दिशा-निर्देश भी
दिये।
झाँसी-ललितपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रक्रिया जनपद झांसी के मतदान केंद्रों पर प्रातः 07:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मतदान प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सर्वप्रथम आर्य कन्या इंटर कॉलेज, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, पी एन कॉन्वेंट स्कूल खाती बाबा, राधा कृष्ण इंटर कॉलेज खाती बाबा,सरस्वती शिशु मंदिर दिन दयाल नगर, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल प्रेमनगर, डान बास्को इंटर कालेज ईसाई टोला, एम एस इंटर कॉलेज प्रेमनगर मतदेय स्थल का निरीक्षण किया, वहां उन्होंने पुलिस बल की तैनाती के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखा और अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
मतदान केंद्रों पर मतदान की कार्यवाही को देखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद झांसी में पंचम चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से गतिमान रहा। आदर्श बूथ नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज मतदान स्थल का निरीक्षण किया तथा मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा मतदाताओं से संवाद स्थापित किया और बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी (फोटो) भी ली। उन्होंने जनपद के मतदाताओं से निष्पक्ष स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
जनपद में निष्पक्ष, शुचिता पूर्ण और पारदर्शी ढंग से निर्वाचन मतदान संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा उचित निर्देश दिए गए। मतदान प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतदेय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारी से कुल मतदाताओं के सापेक्ष अब तक मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया की जानकारी ली तथा अन्य व्यवस्थाओं का भी परीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज जनपद में झांसी-ललितपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 की सकुशल मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर जनपद झांसी के समस्त प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस अधिकारी सहित मतदान प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।
इन बूथों के अतिरिक्त भी जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदाताओं से बात करते हुए उन्होंने अन्य मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील करते हुए कहा कि सभी निष्पक्ष और निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
झांसी दुर्ग बूथ जीआईसी झांसी में, बुन्देली कला एवं संस्कृति हाफिज सिद्धिकी स्कूल, योग बूथ (सूर्य नमस्कार) बीकेडी कालेज झांसी व वीरांगना बूथ आर्यकन्या इंटर कॉलेज सीपरी, झांसी सहित चार मॉडल बूथ पहली बार सुंदर, सुव्यवस्थित सेल्फी प्वाइंट सहित सजाये गये हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस सहित पुलिस बल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in