• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी !,वाहनों के एक लाख पैंतीस हजार चालानों को माफ करायेंगे – प्रदीप जैन

ByNeeraj sahu

May 19, 2024

झांसी ! इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य और पूर्व संासद डा0 चंद्रपाल सिंह यादव ने प्रचार शुरू करने से पूर्व मुरलीमनोहर मंदिर में भारी संख्या में समर्थकों के साथ शीश नवाया। प्रदीप जैन आदित्य ने जनसम्पर्क शुरू करते वक्त कहा कि सबसे पहले वाहनों के एक लाख पैंतीस हजार चालानों को माफ करायेंगे। झांसी ललितपुर की पानी बिजली की समस्या दूर करेंगे। बीड़ा के अन्दर जो ज़मीनें सरकार ले रहीं है किसानों की उस जमीनों के दाम बढ़वायेंगे। झांसी ललितपुर के अन्दर कल कारखानों को स्थापित करवायेंगे। ग्रोथ सेण्टर जो सूना पड़ा है उसमें उद्योग स्थापित करवायेंगे। बीएचईएल की जो शाखाएं बन्द पड़ी हैं उनमें काम शुरू करवा कर उसका प्रोडक्शन बढ़वायेंगे और उसको डूबने से बचायेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में जब आपने मौका दिया तो हमने अपना धर्म निभाते हुए झांसी में रानीलक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय की सौगात झासीवासियों को दी। रानीलक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय का झांसी में स्थापित होना हम झांसीवासियों के लिए गर्व की बात है। झांसी में सैनिक स्कूल, झांसी में हवाई अडडा बनवाने का प्रयास, झांसी रेलवे स्टेशन को वल्ड क्लास का दर्जा, झांसी कानपुर रेल लाइन का विद्युतिकरण और दोहरीकरण, झांसी मानिकपुर रेलवे लाइन पर 80 अण्डर ब्रिज, बीएचईएल की नई यूनिट, ललितपुर में रेल नीर का कारखाना, टीकमगढ़ रेलवे लाइन, मऊरानीपुर में केन्द्रीय विद्यालय, ललितपुर में शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव, संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों का विकास, सिचाई के साधन बढ़ाने और विद्युत की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रयास किये। हमारा वादा है, हम झांसी-ललितपुर की माटी का कर्ज़ चुकायेंगे। हमने झांसी-ललितपुर वासियों से जो वादे किए हैं, वो हम अक्षरशः पूरे करेंगे। हम पर झांसी की माटी का कर्ज है, हम समझते हैं। जब-जब हमको मौका मिला हमारे अन्दर कुछ कर गुजरने की छटपटाहट रही कि हम झांसी के लिए क्या कर दें और मौका मिला तो फिर झांसी का सम्मान बढ़ाएंगे।

पूर्व सांसद डा0 चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि इण्डिया गठबंधन के न्याय पत्र जो घोषणा पत्र भी है, उसमें हर वर्ग के लिए प्रगति पथ पर आगे बढ़ने के लिए धोषणाएं की गयी है। गठबंधन का न्याय पत्र ही हमारा धोषणा पत्र है और वचन पत्र है। हमारा वादा है कि हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की, 1 लाख रूपया वेतन, हर गरीब परिवार की महिला को एक लाख रूपया हर साल, किसान की कर्ज माफी और एमएसपी स्वामीनाथन फॉर्मूले वाली कानूनी गारंटी, मजदूर को 400 रूपया प्रतिदिन मजदूरी मनरेगा में भी, सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की हिस्सेदारी, 30 लाख सरकारी खाली पद शीध्र भरे जायेंगे, भर्ती का कलेण्डर जारी किया गया, कोई पेपर लीक नहीं होगा, पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां, गिग वर्कर के लिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा, युवाओं के लिए पाचं हजार करोड़ का स्टार्टअप, जिसमें हर युवा को रोजगार मिलेगा, केन्द्र सरकार की नई नौकरियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण, आशा, मिड डे मील और आंगनवाडी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी, दुगने सरकारी योगदान से, अधिकार मैत्री नियुक्त होगी जो महिलाओं को कानूनी हक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगी एक अधिकार-सहेली हर पंचायत में नियुक्त होगी, हर कामकाजी महिला के लिए दुगुने सावित्री बाई फुले हॉस्टल, किसानों के लिए कर्ज माफी प्लान प्रभावी ढ़ग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग, किसानों की फसल नुकसान होने पर 30 दिन के अंदर सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर होगा, किसानों की सलाह से नई इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी बनेगी, किसानी के लिए ज़रूरी हर चीज़ से जीएसटी हटेगी, सबको स्वास्थ्य अधिकार मिलेगा-25 लाख का हेल्थ-कवर मुफत इलाज, जिसमें अस्पताल, डॉक्टर, दवा, टेस्ट, सर्जरी के खर्चे शामिल, शहरी रोज़गार गारंटी के अर्न्तगत शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई योजना, सामाजिक सुरक्षा के अर्न्तगत असंगठित मजदूरों के लिए जीव और दुर्घटना बीमा, सुरक्षित रोज़गार के अर्न्तगत मुख्य सरकारी कार्यो में कांट्रैक्ट सिस्टम मज़दूरी बंद, सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती, संवैधानिक संशोधन द्वारा 50 प्रतिशत सीमा हटाकर एससी/एसटी/ओबीसी को आरक्षण का पूरा हक, जितनी एससी/एसटी जनसंख्या, उतना बजट यानि ज्यादा हिस्सेदारी, व अधिकार कानून वाले पटटों का एक साल में फैसला, अपनी धरती अपना राज के अर्न्तगत जहां एसटी सबसे ज्यादा वहॉ पेसा लागू होगा।

महाजनसंपर्क अभियान घास मण्डी से शुरू होकर बड़ा बाजार से मुरली मनोहर मंदिर, रामलीला मंच, बड़ा गांव गेट रोड, गुदरी बाजार, गोला कुंआ, नझाई बाजार, गंधीगर का टपरा, नरिया बाजार, राई का ताजिया, दतिया गेट अंदर, दतिया गेट बाहर सरस्वती शिशु मंदिर, डीएवी स्कूल होते हुए सिद्वेश्वर मंदिर के समीप बने प्रांगण में श्रणिक विश्राम ग्रहण किया।

महाजनसम्पर्क अभियान में पूर्व विधायक सतीश जतारिया, राहुल रिछारिया, राजेन्द्र सिंह यादव, बुन्देलखण्ड क्रान्तिदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, अनिल बटटा, पूर्व अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, सपा जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र यादव, भरत राय, राधे राय, अरविन्द बब्लू, देवेन्द्र अहिरवार, शफीक मकरानी, बलवान सिंह यादव, मोहम्मद नईम मंसूरी, पिं्रस कटियार, मनीराम कुशवाहा, अफजाल हुसैन, इदरीस खान, अखलाक मकरानी, अरविंद सिसोदिया, चौधरी माबूद, पूरन मिश्रा, विनोद वर्मा, अखिलेश गुरूदेव, सुनील पुरोहित, दुर्गा प्रसाद, राम प्रसाद धानुक, वीरेंद्र कुशवाहा, राजू बंसकार, जगमोहन मिश्रा, केके कुशवाहा, अवधेश कुमार, सीता राम यादव, हरि ओम, जाकिर खान, शेख अरशद, लाला राम प्रजापति, मोहम्मद इशहाक, शफीक अहमद मुन्ना, सीडी लिटौरिया, भरत राय, अनिल रिछारिया, आशिया सिददीकी, शमीमा सिददीकी, राजेश रानी, हबीबुर्रहमान चंदा भाई, देवी सिंह कुशवाहा, रामकुमार शुक्ला, ई0विनोद कुमार, शहनवाज, हाजी नूर उददीन, हरिओम श्रीवास, राजकुमार फौजी, राजकुमार सेन, अशोक कन्सोरिया, इरफान अली, कमल जैन, मंसूर अली, महमूद भिश्ती, मेवा लाल भण्डारिया, रशीद मंसूरी, जाहिद अली, रईस काजी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बबीना ब्लाक में सपा राष्ट्रीय सचिव महिला महासभा मीरा रायकवार, जिला अध्यक्ष सरला भदौरिया, ममता यादव, सरोज दुबे, कुसुम यादव, भगवती कुशवाहा, शहनाज हुसैन, क्रान्ति जनसम्पर्क किया और प्रदीप जैन आदित्य को भारी बहुमत से विजयी दिलाने के लिए अपील की।

Jhansidarshan.in