• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी ! इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी  =-=  भारी जन समूह ने दो पहिया वाहन रैली निकाली

ByNeeraj sahu

May 19, 2024

झांसी ! इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस, सपा की युवजन सभा, बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल, आप पार्टी और सभी घटल दलों के सैकड़ों की संख्या में कार्यकताओं ने दो पहिया वाहन रैली भगवान शिव के दर्शन करने के उपरान्त निकाली। दो पहिया वाहन रैली मिशन कम्पाउण्ड गेट, गोंदू कम्पाउण्ड, कच्चा पुल, सीपरी बाजार, रसबहार, नंदनपुरा, खाती बाबा, गढ़ियां फाटक, प्रेम नगर थाने के सामने होते हुए महावीरनपुरा, पुलिया नं0 9, हंसारी, जेल चौराहा, सदर बाजार से कुंज वाटिका केन्द्रीय कार्यालय में पहुॅच कर समापन हुआ। रैली के दौरान गगन चुम्बी नारों के साथ प्रदीप जैन आदित्य को विजयी बनाने के नारे गुन्जायमान हुए। इस रैली में राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव जैन, उरई शहर कांग्रेसस कमेटी के शहर अध्यक्ष डा0 रेहान सिददीकी, राहुल राय, एड0 विवेक बाजपेयी, मुकेश अग्रवाल, पिंकी जैन, दीपक शिवहरे, प्रिंस कटियार, केतन जैन, विनय उपाध्याय, एड0 शिरोमणि जैन, आतिफ इमरोज, सोनू, भारत यादव, तनिष्क बाजपेयी, हिमांशू बाजपेयी, ट्वीकंल राठौर, उदय चक्रवर्ती, पंकज मिश्रा, पुरोहित टंडन, सम्यक जैन, प्रताप रायकवार और सैकड़ों की तादाद में युवा शामिल रहे। इन्होंने प्रदीप जैेन आदित्य को भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की ।

Jhansidarshan.in