• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हेल्पलाइन नम्बर 0510-2371100, 0510-2371199 व 0510-3500700 पर प्राप्त शिकायतों का किया जायेगा त्वरित निस्तारण

ByNeeraj sahu

May 18, 2024

वेबकास्टिंग कन्ट्रोल रुम से निर्वाचन सम्बंधी गतिविधियों पर रखी जायेगी विशेष नजर

वेबकास्टिंग से संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों की ट्रेस होगी लाइव लोकेशन

मतदान के दिन सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता को प्रभावित करने वाले लोगों के विरुद्व की जायेगी नियमानुसार विधिक कार्यवाही

झांसी। जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराए जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशन में मतदान दिनांक 20 मई 2024 के दिन मतदाताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु नगर निगम, झांसी में वेबकास्टिंग कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक/नोडल अधिकारी वेबकास्टिंग कन्ट्रोल रुम श्रीमती श्यामलता आनंद ने बताया कि कन्ट्रोल रुम के माध्यम से निर्वाचन सम्बंधी सभी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है, साथ ही मतदान के दिन वेबकास्टिंग कन्ट्रोल रुम के हेल्पलाइन नम्बर 0510-2371100, 0510-2371199 व 0510-3500700 पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष में सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी किया जाएगा। मतदान के दिन मतदाताओं के द्वारा अधिक से अधिक मतदान पूर्ण कराये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष में मूलभूत संसाधनों की स्थापना की गयी है। उन्होने बताया कि मतदान के दिन सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता को प्रभावित करने सम्बन्धी कोई शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरुद्व विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
नगर निगम झांसी में स्थित वेबकास्टिंग रुम के माध्यम से निर्वाचन सम्बंधी प्रत्येक गतिविधि पर बारीक नजर रखी जा रही है। कण्ट्रोल रुम में बेव कास्टिंग, एमपीएस एप, पोलिंग पार्टी की समस्याओं के निस्तारण, मीडिया/सोशल मीडिया कन्ट्रोल रुम, ईवीएम कन्ट्रोल रुम, एंकोर, सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट एप, डीईओ माॅनिटरिंग पोर्टल एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक मतदान हेतु अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं।
जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत झाँसी-ललितपुर लोकसभा सीट के लिए पांचवे चरण का मतदान 20 मई, 2024 (सोमवार) को सम्पन्न होगा। झांसी-ललितपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2149755 मतदाता हैं, जिसमें 1131476 पुरूष मतदाता, 1018179 लाख महिला मतदाता तथा 100 थर्ड जेन्डर हैं । झांसी-ललितपुर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1381 मतदान केन्द्र तथा 2257 पोलिंग बूथ हैं।
कंट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in