रेल समाचार बिभिन्न, मुरैना स्टेशन पर टिकट जांच अभियान,ग्वालियर स्टेशन पर टिकट जांच,वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर हिंदी संगोष्ठी
आज दिनांक 17 मई 2024 को झांसी रेल मंडल के मुरैना स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में टिकट चेकिंग, आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर टिकट जांच अभियान चलाया गया ।
जांच अभियान में स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल चेक किए गए व स्टेशन से गुजरने वाली 11 से अधिक यात्री गाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला व दिव्यांग कोच भी शामिल रहे की सघन जांच की गई ।
इस दौरान स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, धूम्रपान एवं गंदगी फैलाने वाले कुल 290 प्रकरण पकड़े गए जिनसे 1.76 लाख से अधिक का रेल राजस्व अर्जित किया गया।
उक्त जांच अभियान विशेष रूप से मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीना, रामकेश मीना, हंसराम मीना, देवेन्द्र नामदेव, राजेंद्र छारी, नरेश शर्मा, पवन कुमार, राजेंद्र सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी |
झांसी रेल मंडल नियमित रूप से इस प्रकार के टिकट जांच अभियान चलाता रहता है एवं यात्रियों से अनुरोध करता है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, अनाधिकृत खादय सामग्री विक्रेता से खाद्य पदार्थ ना खरीदें एवं असुविधा से बचें।
(2) ग्वालियर स्टेशन पर टिकट जांच अभियान
दिनांक 16 मई 2024 को झांसी रेल मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में टिकट चेकिंग, आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर टिकट जांच अभियान चलाया गया ।
जांच अभियान में ग्वालियर स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल चेक किए गए व स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला व दिव्यांग कोच भी शामिल रहे की सघन जांच की गई ।
इस दौरान स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, धूम्रपान एवं गंदगी फैलाने वाले कुल 344 प्रकरण पकड़े गए जिनसे 2.32 लाख से अधिक का रेल राजस्व अर्जित किया गया।
उक्त जांच अभियान विशेष रूप से मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीना, सुरेन्द्र धुरैया, संजीव श्रीवास्तव, समशेर खान, सरफराज अहमद ने अहम भूमिका निभायी |
झांसी रेल मंडल नियमित रूप से इस प्रकार के टिकट जांच अभियान चलाता रहता है एवं यात्रियों से अनुरोध करता है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, अनाधिकृत खादय सामग्री विक्रेता से खाद्य पदार्थ ना खरीदें एवं असुविधा से बचें।
(3)वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर हिंदी संगोष्ठी का आयोजन
आज दिनांक 17 मई, 2024 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर स्टेशन निदेशक के कक्ष में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पर आधारित हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया । अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्या की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी में डॉ. इला द्विवेदी प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज दतिया, डॉ. एम.एम. पाण्डेय पूर्व प्राचार्य बिपिन बिहारी साइंस कॉलेज झांसी, डॉ. अलका नायक प्राचार्य आर्य कन्या डिग्री कॉलेज झांसी तथा श्री सियाराम शरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य एम.एस. राजपूत इंटर कॉलेज झांसी द्वारा आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए । अपने व्याख्यान में अतिथि व्याख्याताओं ने आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी द्वारा साहित्य सृजन कर हिंदी भाषा के संवर्धन में उनके अमूल्य योगदान को रेखांकित किया । आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी को खडी बोली व्याकरण सम्मत परिमार्जित और परिनिश्चित करने का श्रेय जाता है । हिंदी साहित्य में बहुत कम साहित्यकार हुए हैं जिनके जीवनकाल को उनके नाम पर एक युग कहा गया है । वे ऐसे साहित्यकार थे जिनके जीवनकाल को हिंदी साहित्य के इतिहास में द्विवेदी युग का नाम दिया गया।
कार्यक्रम में विषय वस्तु परिचय वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी केशव त्रिपाठी ने किया एवं संचालन वरिष्ठ अनुवादक भगवान दास ने किया । संगोष्ठी का समापन करते हुए स्टेशन निदेशक सुश्री सीमा तिवारी ने उपस्थित अध्यक्ष महोदय एवं माननीय अतिथिगण को धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने कहा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर राजभाषा कार्यान्वयन की स्थिति को उत्कृष्ट बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं । भविष्य में भी इसी प्रकार की संगोष्ठियों का आयोजन किया जाता रहेगा ।
कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक झांसी अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ अनुवादक श्रीकांत शर्मा, कार्यालय अधीक्षक राजेश त्रिपाठी समेत बडी संख्या में स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे ।