• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*स्वीप कार्यक्रम के तहत पारंपरिक परिधान पहनकर, बैलगाड़ियों से मतदाताओं को किया जागरूक*

ByNeeraj sahu

May 16, 2024

*स्वीप कार्यक्रम के तहत पारंपरिक परिधान पहनकर, बैलगाड़ियों से मतदाताओं को किया जागरूक*

जालौन यूपी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद जालौन में 20 मई को होने वाले मतदान के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, आज इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत पारंपरिक परिधान पहनकर बैलगाड़ियों से मतदाताओं को किया जागरूक, अधिक से अधिक लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो अधिक से संख्या में पहुँचकर वोट अवश्य डालें।

जिला निर्वाचन अधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर ईरज राजा ने स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज से टाउन हॉल तक बैलगाड़ियों से मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने हेतु रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता को जागरूक करने हेतु गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम प्रेरित किया, जिसमे बुंदेलखंड की ऐतिहासिकता और संस्कृति की झलक दिखाई दी। बैलगाड़ी पर सवार होकर हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों से लोगों को जल सहेलियों ने जागरूक किया, जो लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। जनपद जालौन की संस्कृति यहां के लोगों का आचार व्यवहार खान-पान रहन-सहन अपने आप में विशिष्ट है, लोकतंत्र के महापर्व में जनपद जालौन के मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग जगह पर मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद जालौन में अलग-अलग रूप दिखाई दे रहे हैं, जैसे नुक्कड़ नाटक, ग्राम चौपाल, पत्रकारों के द्वारा जागरूकता रैली,मेहंदी प्रतियोगिता, राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल में शपथ के साथ ही विभिन्न तरीकों से मतदाताओं को अपने वोट अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी,जालौन यूपी

Jhansidarshan.in