• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अचानक से डंपर में लगी आग देखते देखते डंपर हुआ जलकर खाक*

ByNeeraj sahu

May 13, 2024

अचानक से डंपर में लगी आग देखते देखते डंपर हुआ जलकर खाक

 

झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र मे एरच रोड पर ग्राम सराय के पास एक डम्पर मे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे डम्पर धू धू कर जलने लगा, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे डम्फर को अपनी चपेट मे ले लिया, हालांकि स्थानीय लोगो ने आसपास लगी पानी के पाइप से डम्फर मे लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल था, जिससे डम्फर धू धू कर होकर जलता रहा घंटो डम्फर मे लगे ज्वलनशील सामान जलकर खाक हो गया,

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in