अचानक से डंपर में लगी आग देखते देखते डंपर हुआ जलकर खाक
झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र मे एरच रोड पर ग्राम सराय के पास एक डम्पर मे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे डम्पर धू धू कर जलने लगा, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे डम्फर को अपनी चपेट मे ले लिया, हालांकि स्थानीय लोगो ने आसपास लगी पानी के पाइप से डम्फर मे लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल था, जिससे डम्फर धू धू कर होकर जलता रहा घंटो डम्फर मे लगे ज्वलनशील सामान जलकर खाक हो गया,