पाइपलाईन के माध्यम से नगर निगम झाँसी क्षेत्र में वार्डों में आपूर्ति
झाँसी, जनपद में अविनाश कुमार, जिलाधिकारी झांसी के निर्देश पर सत्य प्रकाश, नगर आयुक्त, झांसी के नेतृत्व में नगर निगम झांसी क्षेत्रान्तर्गत पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में निर्वाध पेयजल आपूर्ति हेतु 10
मजिस्ट्रेट / अधिकारियों द्वारा ओ०एच०टी०, फिलिंग प्वाइण्ट्स, सी.डब्लू. आर. एवं ट्यूवेलों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है व झांसी स्मार्ट सिटी कार्यालय नगर निगम झांसी में स्थापित 24×7 कन्ट्रोल रूम में सम्बन्धित अधिकारियों की तैनाती से पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओं पर काफी हद तक नियंत्रण पाया गया है। अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान व जल संस्थान, झांसी तथा झांसी स्मार्ट सिटी कार्यालय नगर निगम झांसी में स्थापित कन्ट्रोल रूम के द्वारा जनता से पेयजल आपूर्ति की स्थिति पर लगातार जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिस पर जनता द्वारा पहले से बेहतर पेयजल आपूर्ति की स्थिति बयां किया गया है ।
पाइपलाईन के माध्यम से नगर निगम झाँसी क्षेत्र में कुल लगभग 70 MLD जल प्राप्त करते हुये उन्हें 58 वार्डों में आपूर्ति करते हुये लगभग 3 लाख लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की गयी तथा 45 नलकूपों के गाध्यम से 13 चार्डों में 02 MLD पेयजल आपूर्ति करते हुये 15000 लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया गया। साथ ही जिन क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइन नहीं है अथवा पानी पाइप लाइन के माध्यम से नहीं पहुँच पा रहा है यहाँ पर तालपुरा फिलिंग प्वाइन्ट से 02 ट्रेक्टरों के माध्यम से वार्ड सं० 18 तालुपरा द्वितीय, 33 ओरछा गेट बाहर द्वित्तीय, व बाहर ओरछा गेट से क्रमशः 3,17,8 चक्कर कुल 28 चक्कर तथा खैरा फिलिंग प्वाइन्ट से 02 ट्रेक्टरों से वार्ड 05 इसाईटोला, वार्ड 15 गढ़ियागांव, वार्ड 10 नैनागढ़ दक्षिण प्रथम व वार्ड 29 नैनागढ़ दक्षिण द्वितीय से क्रमशः 2,10,3,2 चक्कर कुल 17 चक्कर तथा मसीहागंज प्रथम फिलिंग प्वाइन्ट से 08 ट्रैक्टरों से वार्ड 16 मसीहागंज, वार्ड 23 लहरगिर्द प्रथग आंशिक से क्रमशः 48,51 चक्कर कुल चक्कर 99 तथा मसीहागंज द्वितीय फिलिंग प्वाइन्ट से 08 ट्रैक्टरों से वार्ड 31 लहरगिर्द द्वितीय, वार्ड 49 सिविल लाईन पश्चिमी, वार्ड 36 प्रेमगंज द्वितीय, वार्ड 16 मसीहागंज से क्रमशः 58,2.26.11 कुल 97 चक्कर तथा नन्दनपुरा द्वितीय फिलिंग प्वाइन्ट से 03 ट्रैक्टरों से वार्ड 17 नन्दनपुरा द्वितीय, वार्ड 41 नन्दनपुरा तृतीय आंशिक, वार्ड 23 लहरगिर्द प्रथम आंशिक से क्रमशः 8,18,2 चक्कर कुल 28 चक्कर तथा राजपूत कॉलोनी फिलिंग प्वाइन्ट से 03 ट्रेक्टरों से वार्ड 18 तालपुरा द्वितीय में 55 चक्वर तथा सिमरधा फिलिंग प्वाइन्ट से 04 ट्रेक्टरों से वार्ड 21 सिमरधा में 47 चक्कर तथा बिजौली फिलिंग प्वाइन्ट से 02 ट्रेक्टरों से वार्ड 22 बिजौली में 33 चक्कर तथा राजगढ फिलिंग प्वाइन्ट से 04 ट्रैक्टरों से वार्ड 22 में 66 चक्कर तथा मुरारी नगर फिलिंग प्वाइन्ट से 05 ट्रैक्टरों से वार्ड 23 लहरगिर्द प्रथम आंशिक में 45 चक्कर तथा भगवन्तपुरा फिलिंग प्वाइन्ट से 03 ट्रैक्टरों से वार्ड 24 सिमराहा आंशिक में 48 चक्कर तथा सिमराहा फिलिंग प्वाइन्ट से 02 ट्रैक्टरों से वार्ड 24 सिमराहा आंशिक में 31 चक्कर तथा श्रीनगर फिलिंग प्वाइन्ट से 01 ट्रेक्टर से वार्ड 24 सिगराहा आंशिक में 16 चक्कर तथा दतिया गेट फिल्टर द्वित्तीय फिलिंग प्याइन्ट से 07 ट्रैक्टरों से वार्ड 48 मेवातीपुरा, वार्ड 30 अलीगोल प्रथम से क्रमशः 63.12 चक्कर कुल 75 चक्कर तथा दतिया गेट फिल्टर प्रथम फिलिंग प्वाइन्ट से 11 ट्रैक्टरों से वार्ड 08 नई बस्ती प्रथम, वार्ड 30 अलीगोल प्रथम, 38 अलीगोल द्वितीय, 59 ठरू भौंडेला से क्रमशः 10,56,40,14 चक्कर कुल 120 चक्कर तथा नारायण बाग फिलिंग प्वाइन्ट से 12 ट्रैक्टरों से वार्ड 50 डडियापुरा प्रथम में कुल 110 चक्कर इस प्रकार कुल 77 पेयजल टैंकरों के माध्यम से 28 वार्डो में 915 चक्कर लगभग 3.66 MLD पानी लगभग 90000 लोगो को पहुँचाने का कार्य किया गया। आज वार्डो में 40 खराब हैण्डपम्प सुधारे गये।
अधिशासी अभियंता, जल निगम, नगरीय के द्वारा बताया गया है, कि अमृत 1.0 कार्यक्रम के अर्न्तगत कार्यालय परियोजना प्रवन्धक, अतिरिक्त निर्माण इकाई, उ०प्र० जल निगम (नगरीय), झाँसी द्वारा 258.59 कि.मी. तथा अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड, उ०प्र० जल निगम (नगरीय) झांसी द्वारा कुल 165. 02 कि.मी. पाइप लाइन बिछायी गयी है। वर्तमान में 63.05 कि.मी. पाइप लाइन में जलापूर्ति जल संस्थान झाँसी द्वारा की जा रही है, शेष 360.09 कि.मी. पाइप लाइन निर्माणाधीन झाँसी पुनर्गठन पेयजल योजना फेज-2 के माध्यम से माह जून-2024 तक पेयजल आपूर्ति किया जाना प्रस्तावित है, जिसके सम्बन्ध में फर्म को कड़े निर्देश दिये गये हैं। माह-जून 2024 तक इस परियोजना के माध्यम से पाइप लाइन में पेयजल आपूर्ति होने लगेगी जिससे टैंकर की संख्या में कमी आयेगी। सुधार कार्य के दौरान 04 हैण्डपम्प ऐसे पाये गये जिनमें पेयजल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी नहीं आ रहा है। इन स्थलों पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। वर्तमान में 2776 हैण्डपम्प क्रियाशील है। जनसामान्य के लिये पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु 24X7 कन्ट्रोल रूम जिसका नम्बर 8189074647 संचालित है। साथ ही नगर निगम झाँसी से सम्बन्धित पेयजल अथवा अन्य किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु झॉसी स्मार्ट सिटी के टोल फ्री नम्बर 0510-3500700 पर भी 24X7 सम्पर्क किया जा सकता है।