• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शिकायत,सुभाषगंज, झांसी के अति व्यस्त बाजार में भडभूजो द्वारा चना उत्पन्न धुएँ के सम्बन्ध

oplus_32

शिकायत,सुभाषगंज, झांसी के अति व्यस्त बाजार में भडभूजो द्वारा चना उत्पन्न धुएँ के सम्बन्ध

क्षेत्रीय अधिकारी दीपा अरोरा द्वारा अवगत कराया गया है कि दैनिक जागरण, झांसी में दिनांक- 22.04. 2024 को प्रकाशित शिकायत जो सुभाषगंज, झांसी के अति व्यस्त बाजार में भडभूजो द्वारा चना आदि के भूनने से उत्पन्न धुएँ के सम्बन्ध में थी, जिसके सम्बन्ध व में आयुक्त महोदय, झांसी मण्डल, झांसी द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, झांसी को उक्त भड़गूजो का स्थलीय निरीक्षण कर समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, झांसी द्वारा उक्त भड़भूजो का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि भड़भूजों में भट्टी से समबन्द्ध चिमनी की ऊंचाई मानको के अनुरूप नहीं थी। चिमनी से निकलने वाले के कारण आस-पास की वायु प्रदूषित हो रही थी। उक्त के सम्बन्ध में क्षेत्रीय अधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, झांसी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार भडभूजों द्वारा चिननी की ऊचाई को बडा कर वायु प्रदूषण की समस्या का निदान किया गया।

Jhansidarshan.in