58 वार्डो में 3 लाख लोगों को पेयजल आपूर्ति,कन्ट्रोल रूम नम्बर 7991357170
आज दिनांक 08.05.2024 को पाइपलाईन के माध्यम से नगर निगम झाँसी क्षेत्र में कुल लगभग 70 MLD जल प्राप्त करते हुये उन्हें 58 वार्डो में आपूर्ति करते हुये लगभग 3 लाख लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित की गयी तथा 45 नलकूपों के माध्यम से 13 वार्डो में 02 MLD पेयजल आपूर्ति करते हुये 15000 लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया गया। साथ ही जिन क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइन नहीं है अथवा पानी पाइप लाइन के माध्यम से नहीं पहुँच पा रहा है यहाँ पर 71 पेयजल टैंकरों के माध्यम से 28 वार्डों में 3.00 MLD पानी पहुँचाने का कार्य किया गया। आज वार्डो में 65 खराब हैण्डपम्प सुधारे गये। सुधार कार्य के दौरान 05 हैण्डपम्प ऐसे पाये गये जिनमें पेयजल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी नहीं आ रहा है। इन स्थलों पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। वर्तमान में 2791 हैण्डपम्प क्रियाशील है।
अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया है कि स्थानीय निकाय में पाईप लाइन च 11 नलकूपों के माध्यम से 34 वार्डों में लगभग 45000 लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की गयी। साथ ही जिन क्षेत्रों में पेयजल पाईप लाइन से पानी आपूर्ति नही हो पा रही है वहाँ 847 हैण्डपम्पों एवं 12 मिनी पानी की टंकी के माध्यम पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। हैण्डपम्प खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मरम्मत करायी जा रही है। नगर पालिका परिषद् मऊरानीपुर में पेयजल एवं अन्य समस्या हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम जिसका नम्बर 7991357170 है, पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।


