• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मतगणना स्थल विशिष्ट मण्डी भोजला में स्थापित,वीवीपैट मशीनों में मतपत्र लगाने (कमीशनिंग) कार्य हेतु

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) झाँसी वरूण कुमार पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में मतपत्र लगाने (कमीशनिंग) कार्य हेतु ईवीएम वेयर हाऊस नई तहसील झाँसी से मतगणना स्थल विशिष्ट मण्डी भोजला में स्थापित अस्थायी स्ट्रांग रूमो में दिनांक 09.05.2024 को प्रातः 9:00 बजे कन्टेनर जी०पी०एस. युक्त के माध्यम से परिवहन की जायेगी।
ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को ईवीएम वेयर हाऊस नई तहसील झॉसी से मतगणना स्थल विशिष्ट मण्डी भोजला में पुलिस फोर्स के साथ दिनाँक 09.05.2024 को प्रातः 9:00 बजे से शिफ्टिंग किये जाने तथा मतगणना स्थल विशिष्ट मण्डी भोजला में विधानसभावार अलग-अलग अस्थाई स्ट्रांग रूमों में रखी जायेगी जहाँ पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया जाना है।
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) झाँसी वरूण कुमार पाण्डेय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दिनाँक 09 मई 2024 को प्रातः 9:00 बजे से ईवीएम वेयर हाऊस नई तहसील झॉसी से मतगणना स्थल विशिष्ट मण्डी भोजला में ईवीएम शिफ्टिंग के समय तथा मतगणना स्थल विशिष्ट मण्डी भोजला में विधान सभावार अस्थाई स्ट्रांग रूमों पर ईवीएम की सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस सुरक्षा बल लगाये जाने हेतु सबंधित को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है।

Jhansidarshan.in