• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल समाचार बिभिन्न, बेलगावि-गोमती नगर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी

रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में रेल यात्रियों की सुविधा हेतु 07389/07390 बेलगावि-गोमती नगर-बेलगावि ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन बेलगावि से 12 मई से 30 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार तथा गोमती नगर से 14 मई से 02 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 08 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।
गाड़ी संख्या 07389 बेलगावि-गोमती नगर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 12 मई से 30 जून, 2024 तक प्रत्येक रविवार को बेलगावि से 12.30 बजे प्रस्थान कर लोंडा जं. से 13.25 बजे, धारवाड़ से 14.57 बजे, सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं. से 15.30 बजे, बदामी से 18.20 बजे, बागलकोट से 18.50 बजे, आलमट्टि से 19.30 बजे, विजयपुर से 21.05 बजे, सोलापुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन कुर्डुवाडी जं. से 01.37 बजे, दौंड जं. से 04.02 बजे, अहमदनगर से 05.40 बजे, कोपरगांव से 07.27 बजे, मनमाड जं. से 08.15 बजे, जलगांव जं. से 10.50 बजे, भुसावल से 11.50 बजे, खंडवा से 14.40 बजे, इटारसी से 17.00 बजे, भोपाल से 19.00 बजे, बीना जं. से 21.40 बजे, तीसरे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं. से 01.25 बजे, कानपुर सेंट्रल से 05.20 बजे तथा ऐशबाग से 06.55 बजे छूटकर गोमती नगर 07.35 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 07390 गोमती नगर-बेलगावि ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 14 मई से 02 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को गोमती नगर से 19.45 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग से 20.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 22.30 बजे, दूसरे दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जं. से 03.15 बजे, बीना जं. से 06.15 बजे, भोपाल से 11.20 बजे, इटारसी से 13.15 बजे, खंडवा से 16.02 बजे, भुसावल से 18.05 बजे, जलगांव जं. से 18.32 बजे, मनमाड जं. से 21.05 बजे, कोपरगांव से 22.02 बजे, तीसरे दिन अहमदनगर से 00.12 बजे, दौंड जं. से 02.02 बजे, कुर्डुवाडी जं. से 03.20 बजे, सोलापुर से 04.30 बजे, विजयपुर से 06.30 बजे, आलमट्टि से 07.30 बजे, बागलकोट से 08.20 बजे, बदामी से 08.47 बजे, सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं. से 11.40 बजे, धारवाड़ से 12.05 बजे तथा लोंडा जं. से 13.50 बजे छूटकर बेलगावि 15.15 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे |

वन्दे भारत ट्रेन में मिलने वाली मानार्थ, एक लीटर पानी बोतल के एवज में अब मिलेंगी 500-500 मिली लीटर की दो पानी की बोतले
भारतीय रेलवे यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है | इसी के साथ साथ भारतीय रेल पानी की बचत हेतु भी संकल्पित है | इसी क्रम में रेलवे ने सभी वंदे भारत ट्रेनों में प्रत्येक यात्री को यात्रा प्रारंभ होने पर प्रदान की जाने वाली एक लीटर बोतल के स्थान पर अब 500-500 मिलीलीटर की दो पानी बोतल देने का निर्णय लिया गया है | यह निर्णय शुद्ध पेय जल बचत के उद्देश्य से लिया गया है, चूँकि प्राय देखा गया है की यात्री को प्रदान की जाने एक लीटर पानी बोतल, ज्यादातर यात्रीयों द्वारा पूर्ण उपयोग नहीं की जाती थी, तथा शेष पानी बर्बाद जाता था| इस नई पहल से पेयजल की बर्बादी पर अंकुश लगा है | वहीँ उपलब्ध संसाधन का उच्चतम उपयोग भी हो रहा है | क्यूंकि आवश्यकतानुसार यात्री द्वारा 500 मिलीलीटर की दूसरी पानी बोतल की डिमांड की जा सकती, इस सूझबूझ भरी पहल से भारतीय रेल द्वारा हजारों लीटर शुद्ध पेय जल की शुद्ध बचत की जा रही है |

Jhansidarshan.in