• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रत्याशियों के लेखा मिलान मुख्य कोषाधिकारी कक्ष, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड झासी में 09 मई, 13 मई व 18 मई 2024 को

सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के क्रम में प्रत्याशियों के लेखा मिलान निर्वाचन अवधि में तीन बार किया जाना है। व्यय प्रेक्षक महोदय के साथ परामर्श के उपरांत प्रत्याशियों के लेखा मिलान किये जाने हेतु मुख्य कोषाधिकारी कक्ष, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड झासी में दिनांक 09 मई, 13 मई व 18 मई 2024 तिथियां निर्धारित की गई है ।
प्रथम लेखा मिलान दिनांक 09/05/24 को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 12:00 बजे तक अनुराग शर्मा भाजपा, चन्दन सिंह अपना दल (कमेरावादी), इं० दीपक कुमार वर्मा अल-हिन्द पार्टी, अपरान्ह 12:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक प्रदीप जैन आदित्य इंडियन नेशनल कांग्रेस, इन्द्र सिंह निर्दलीय, गनेशराम निर्दलीय एवं अपरान्ह 2:15 बजे से अपरान्ह 4:00 बजे तक रवि प्रकाश बसपा, धर्मेन्द्र प्रताप निर्दलीय, रमेश निर्दलीय, लखन लाल आदि प्रत्याशियों का लेखा मिलान मुख्य कोषाधिकारी कक्ष, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड झासी में किया जाएगा।
द्वितीय लेखा मिलान दिनांक 13/05/24 को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 12:00 बजे तक अनुराग शर्मा भाजपा, चन्दन सिंह अपना दल (कमेरावादी), इं० दीपक कुमार वर्मा अल-हिन्द पार्टी, अपरान्ह 12:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक प्रदीप जैन आदित्य इंडियन नेशनल कांग्रेस, इन्द्र सिंह निर्दलीय, गनेशराम निर्दलीय एवं अपरान्ह 2:15 बजे से अपरान्ह 4:00 बजे तक रवि प्रकाश बसपा, धर्मेन्द्र प्रताप निर्दलीय, रमेश निर्दलीय, लखन लाल आदि प्रत्याशियों का लेखा मिलान मुख्य कोषाधिकारी कक्ष, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड झासी में किया जाएगा।
तृतीय लेखा मिलान दिनांक 18/05/24 को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 12:00 बजे तक अनुराग शर्मा भाजपा, चन्दन सिंह अपना दल (कमेरावादी), इं० दीपक कुमार वर्मा अल-हिन्द पार्टी, अपरान्ह 12:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक प्रदीप जैन आदित्य इंडियन नेशनल कांग्रेस, इन्द्र सिंह निर्दलीय, गनेशराम निर्दलीय एवं अपरान्ह 2:15 बजे से अपरान्ह 4:00 बजे तक रवि प्रकाश बसपा, धर्मेन्द्र प्रताप निर्दलीय, रमेश निर्दलीय, लखन लाल आदि प्रत्याशियों का लेखा मिलान मुख्य कोषाधिकारी कक्ष, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड झासी में किया जाएगा।
प्रभारी व्यय लेखा/मुख्य कोषाधिकारी झाँसी द्वारा सभी प्रत्याशियों से अपेक्षा की गयी हैं कि वह निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होकर अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करें, जिसमें दैनिक व्यय, लेखा पंजिका, बैंक पंजिका, बिल बाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट की छाया प्रतियां तीन प्रतियों में प्रस्तुत करना आवश्यक होगा ।

Jhansidarshan.in