• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एनकाउण्टर में ढेर राशिद घटना से सम्बन्धित साक्ष्य / बयान कोई भी स्वतंत्र नागरिक / व्यक्ति दर्ज कराना चाहता…

एनकाउण्टर में ढेर राशिद घटना से सम्बन्धित साक्ष्य / बयान कोई भी स्वतंत्र नागरिक / व्यक्ति दर्ज कराना चाहता…

झाँसी,नगर मजिस्ट्रेट विधेश द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि दिनांक 18-11-2023 को जनपद झांसी के थाना मऊरानीपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सितौरा हाइवे पुल के निकट एस०टी०एफ० एनकाउण्टर में ढेर राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ वीरू पुत्र सलीम के प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जांच अधोहस्ताक्षरी द्वारा की जा रही है, जो अन्तिम चरण में है।
नगर मजिस्ट्रेट, झांसी द्वारा बताया गया है कि उक्त घटना से सम्बन्धित साक्ष्य / बयान कोई भी स्वतंत्र नागरिक / व्यक्ति दर्ज कराना चाहता हो तो वह एक सप्ताह के अन्दर किसी भी कार्य दिवस में कलैक्ट्रेट परिसर स्थित कक्ष संख्या-10 नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, झांसी में उपस्थित होकर बयान दर्ज करा सकता है। स्वतंत्र गवाह / साक्षी का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा।

Jhansidarshan.in