• Sat. May 18th, 2024

रेल समाचार बिभिन्न, बच्चों के लिये समर कैम्प का आयोजन, मेगा टिकट चेकिंग अभियान

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


रेल समाचार बिभिन्न, बच्चों के लिये समर कैम्प का आयोजन, मेगा टिकट चेकिंग अभियान
झाँसी,दिनांक 03 मई 2024 को झांसी रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में टिकट चेकिंग, आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से किलाबंदी कर 24 घंटे का मेगा फोर्ट्रेस जांच अभियान चलाया गया ।

जांच अभियान में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, बांदा, ललितपुर, उरई आदि मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर अभियान चलाया गया।अभियान में इन स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, खानपान स्टॉल चेक किए गए व मंडल स्टेशन से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों के सभी कोचों को जिनमें महिला व दिव्यांग कोच भी शामिल रहे की सघन जांच की गई ।

इस दौरान झांसी मंडल में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, धूम्रपान एवं गंदगी फैलाने के 3468 प्रकरण पकड़े गए जिनसे 24.35 लाख रुपए राजस्व अर्जित किया गया।

 

चेक में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीणा, शिरीष उपाध्याय, किरण प्रताप आरमो, अजय कुमार, राजीव शर्मा, संजय सोनकर, आदित्य तिवारी, अमित गुप्ता, रूपेंद्र कुमार, अविनाश करोसिया, जितेंद्र वर्मा, सरफराज अहमद, देवी सिंह मीणा, राजेंद्र पाल, मुकेश कुशवाहा आदि शामिल रहे ।

झांसी रेल मंडल नियमित रूप से ऐसे टिकट जांच अभियान चलाता रहता है एवं यात्रियों से अनुरोध करता है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें एवं असुविधा से बचें।

(2) बच्चों के लिये समर कैम्प का आयोजन

 

झाँसी, महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित बेतबा नर्सरी स्कूल में दिनांक 13.05.2024 से 18.05.2024 तक 3 वर्ष से 8 वर्ष की आयु तक के समर कैम्प का अयोजन किया जा रहा है। प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता दत्ता ने अवगत कराया कि इस समर कैम्प में बच्चों को डांस, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, क्ले वर्क, सैल्फ डिफेन्स, फन गेम तथा नॉन फायर कुकिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कैम्प का आयोजन सुबह 08ः00 बजे से 11ः00 बजे तक होगा। कैम्प में किसी भी विद्यालय का छात्र हिस्सा ले सकता है, जिसके लिये रजिस्ट्रेशन फार्म स्कूल से प्राप्त किये जा सकते है।

 

You missed