• Sat. May 18th, 2024

सुपरवाइजर ट्रेनिंग सेंटर झाँसी में “वर्क साइट सेफ्टी” विषय पर आधारित संरक्षा सेमिनार का आयोजन

(1)

आज दिनांक 03.05.2024 को मंडल रेल प्रबंधक, झांसी दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में रेलवे वर्कशॉप ऑडिटोरियम में “वर्क साइट सेफ्टी” विषय पर आधारित संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया | आयोजन कार्यक्रम में रेलवे ठेकेदार एवं कर्मचारियों सहित लगभग 100 कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक ने संरक्षा संबंधी दिशा निर्देशों का रेलवे कर्मचारियों एवं रेलवे ठेकेदारों द्वारा कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु काउंसलिंग की। सेमिनार को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा की हमें किसी भी मौके पर संरक्षा का साथ नहीं छोड़ना है, उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना है | मंडल रेल प्रबंधक ने बताया की रेलवे के संरक्षा नियमों का यदि शत प्रतिशत पालन किया जाए तो किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना ही नहीं रह जाती | वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया ने उदाहरण के तौर पर बताया की वर्क साईट पर यदि ट्रैक के 6 मीटर से 3.5 मीटर की दूरी पर कार्य किया जा रहा हो तो नियमित मार्किंग व बैरिकेट के साथ किया जा सकता है, और यदि 3.5 मीटर से नज़दीक पर कार्य किया जाना हो तो ट्रैफिक / पॉवर ब्लाक लिए बगैर कार्य बिलकुल नहीं किया जाना चाहिए |
संरक्षा संवाद में उपस्थित अन्य सभी अधिकारी / पर्यवेक्षकों ने भी सेमिनार के माध्यम से अपने ज्ञान को पुनश्चर्या किया गया एवं वर्क साईट पर क्या-क्या सुरक्षा सावधानियां बरती जानी चाहिए इस पर विस्तारपूर्वक समझाइश दी गयी, इसी के साथ सभी लोगों को ट्रेन संचालन एवं दैनिक कार्यों में संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ट्रेनिंग के साथ-साथ हिदायत दी गई।
संरक्षा सेमिनार का संचालन वरिष्ठ खंड अभियंता जे एस त्रिपाठी द्वारा तथा समापन वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन द्वारा किया गया |
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्या, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, सहायक कार्मिक अधिकारी लवी इब्राहीम, जनसंपर्क निरीक्षक मनोज कुमार सिंह आदि इस दौरान मौजूद रहे और कर्मचारियों के साथ संवाद किया।
(2)
माह अप्रैल में मंडल द्वारा टिकट जांच के माध्यम से कमाए 3.52 करोड़
सीटीआई साजिद अनवर ने माह अप्रैल में जुटाए सर्वाधिक 7.75 लाख
मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा की विशेष निगरानी में मंडल द्वारा निरंतर चलाए जा रहे टिकट जांच अभियानों से माह अप्रैल में 3.52 करोड़ का एक बड़ा राजस्व अर्जित कर दिखाया है | माह के दौरान लगभग 53 हजार यात्रियों को अनियमित तौर पर यात्रा / बिना बुक लगेज / धुम्रपान / गंदगी फैलाने हुए पकड़ा गया और नियमानुसार जुर्माना स्वरुप रेल राजस्व वसूल किया गया |
अमन वर्मा द्वारा ग्रीष्मकालीन ट्रैफिक को देखते हुए दैनिक रूप से टिकट जांच अभियान की मोनिटरिंग की जा रही है जिसके फलस्वरूप अनियमित यात्रियों की कमी तथा रेल राजस्व में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है | अमन जी के निरंतर प्रोत्साहन के चलते टिकट जांच कर्मियों द्वारा बेहतर से बेहतर परफॉरमेंस दी जा रही है, जिसमें साजिद अनवर द्वारा अप्रैल माह में 1011 प्रकरणों से 7.75 लाख तथा हामिद द्वारा प्रकरण से 949 यात्रियों से 7.05 लाख का रेल राजस्व वसूल किया गया
*(3)*

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न ग्रीष्मकाल विशेष गाड़ियो का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नलिखित है-

 

. 04228/04227 वाराणसी-लोकमान्यतिलक-बनारस विशेष गाड़ी –

फेरे

बनारससे दिनांक : 04.05.2024 से 25.05.2024 = 04 फेरे

लोकमान्य तिलक से दिनांकि : 06.05.2024 से 27.05.2024 = 04 फेरे

दिन

बनारस से : शनिवार

लोकमान्य तिलक से : सोमवार

गाडी संरचना

एसीद्वतीय-01, एसीतृतीय-02, स्लीपर-08, सामान्य-09, एसएलआर-02 = 22 डिब्बे

समय और ठहराव –

04228 बनारस

स्टेशन

कोड

04227 लोकमान्य तिलक

आगमन

प्रस्थान

आगमन

प्रस्स्थान

2220

वाराणसी

BSB

2320

2323

2325

जौनपुर

JNU

2118

2120

2354

2356

शाहगंज

SHG

2048

2050

0113

0115

अयोध्या

AY

1920

1922

0125

0127

अयोध्या कैंट

AYC

1900

1902

0630

0640

लखनऊ

LKO

1650

1700

0830

0835

कानपुर सेंट्रल

CNB

1515

1520

1050

1052

उरई

ORAI

1235

1237

1300

1310

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी

VGLJ

1040

1050

1555

1600

बीना

BINA

0750

0755

1805

1810

भोपाल

BPL

0445

0450

1940

1945

इटारसी जं

ET

0240

0250

2215

2220

खंडवा

KNW

0005

0010

0115

0125

भुसावल

BSL

2125

2135

0520

0522

नासिक रोड

NK

1720

1722

0830

0835

कल्याण

KYN

1402

1404

0905

0907

ठाणे

TNA

1330

1332

1030

लोकमान्य तिलक

LTT

1300

 

*(4)*

*नगर राजभाषा कार्यान्वमयन समितिए झांसी की 73वीं बैठक संपन्न*

 

आज दिनांक 03 मई 2024ए को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति झांसी की 73वीं बैठक मंडल रेल प्रबंधक के सभागार में आयोजित की गई । बैठक में झांसी नगर स्थित विभिन्न केन्द्रीय कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई ।

दीपक कुमार सिन्हा मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी की लिपि देवनागरी है जो कि व्यीवहारिक उपयोग की दृष्टि से बहुत ही वैज्ञानिक और तर्कसंगत मानी गई है । यही कारण है कि कंप्यूटर साफ्टवेयर एप्लीकेशनों में हिंदी का अधिकाधिक उपयोग में लाई जा रही है और विभिन्न प्रकार के ई टूल्स में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग किया जा रहा है । झांसी नगर में राजभाषा कार्यान्वयन प्रभावी ढंग से हो रहा है ।

बैठक में झांसी के केन्द्रीय कार्यालयों, उपक्रमों तथा बैंकों, बीमा कंपनियों के वरिष्ठं अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे । वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी केशव त्रिपाठी एवं सचिव नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने सदस्य कार्यालयों से प्राप्त छ:माही प्रगति रिपोर्टों की मदवार समीक्षा की और जिन कार्यालयों में इसके प्रचार-प्रसार में कहीं कोई कमी पाई उसे संबंधित कार्यालय को दूर करने के लिए के लिए आग्रह किया ।

बैठक का संचालन केशव त्रिपाठी सचिव नराकास वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झांसी द्वारा किया गया । अंत में वरिष्ठ अनुवादक भगवान दास राजभाषा विभाग द्वारा बैठक उपस्थित झांसी के केन्द्रीय कार्यालयों उपक्रमों तथा बैंकों, बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों व प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया । बैठक को सफल बनाने में श्रीकांत शर्मा वरिष्ठ अनुवादक एवं राजेश कुमार त्रिपाठी कार्यालय अधीक्षक का सहयोग सराहनीय रहा ।