*दूल्हा पहुंचा मंडप से सीधा परीक्षा केंद्र एक हाथ में प्रवेश पत्र तो दूसरे हाथ में लिए कटार*
By
May 10, 2022
दूल्हा पहुंचा मंडप से सीधा परीक्षा केंद्र एक हाथ में प्रवेश पत्र तो दूसरे हाथ में लिए कटार ।
मामला जनपद जालौन के जालौन नगर क्षेत्र में स्थित कैलाशी देवी महाविद्यालय से सामने आया है जहां एक दूल्हा एक हाथ में कटार और एक हाथ में प्रवेश पत्र लेकर अपनी नई नवेली दुल्हन को छोड़ कर सीधे मंडप से परीक्षा केंद्र पहुंचा।
हमने जब दूल्हे से बात की तो उसने बताया कि पहले शिक्षा जरुरी है।
क्योंकि शिक्षा का धन सबसे बड़ा धन है। इसलिए वो पहले पेपर देने आया है। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर ले जाएगा।