• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

(खुलासा)पत्नी ही निकली पति की कातिल

By

May 10, 2022

(खुलासा)पत्नी ही निकली पति की कातिल

पत्नी ही निकली पति की कातिल।

प्रेमी और उसके एक सहयोगी की मदद से पति को उतारा था मौत के घाट।

बाद में पति के हाथ-पांव बांध कर आशिक की गाड़ी में रखकर फेंक आई थी नाले में।

ब्लाइंड मर्डर केस को चुनौती के रूप में स्वीकार कर जालौन पुलिस ने हत्यारी पत्नी और उसके आशिक को किया गिरफ्तार।

हत्या कर शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल की गई कार भी हुई बरामद।

पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए भेजा जेल।

जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुर कुदारी नाले में मिली थी हाथ-पांव बंधी लाश।

जालौन पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम को शव मिलने की घटना का सफल अनावरण करते हुये पुलिस अधीक्षक ने थपथपाई पीठ।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in