सब्जी विक्रेता की मोटर साईकिल हुई चोरी, पुलिस से पीड़ित ने की शिकायत
By
Apr 18, 2022
सब्जी विक्रेता की मोटर साईकिल हुई चोरी, पुलिस से पीड़ित ने की शिकायत
कोंच कोतवाली क्षेत्र के एसआरपी इण्टर कॉलेज से एक सब्जी विक्रेता की मोटर साईकिल को चोर रात के समय ले उड़े। पीड़ित ने रात में कई जगह व सुबह से लेकर दोपहार तक कई जगह अपनी साईकिल को खोजा जब नहीं मिली तो घटना की लिखित शिकायत कोतवाली कोंच पुलिस से कर दी है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के काली मन्दिर धनुतालाब निवासी राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र हीरालाल एसआरपी गेट पर सब्जी की दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करता है। हर दिन की तरह वह अपनी मोटर साईकिल एसआरपी ग्राउण्ड में खड़ा कर आया। तभी 16 अप्रैल की रात 9.30 बजे उसकी मोटर साईकिल बजाज सीटी 100 यूपी 92 एक्स 6513 जो लॉक खड़ी थी। सब्जी की दुकान से यह गाड़ी महज 50 कदम की दूरी पर थी। तभी रात के समय मौका का फायदा उठाकर एक चोर यह गाड़ी स्टार्ट कर चोरी से ले गया। पीड़ित ने जब अपनी मोटर साईकिल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाते देखा तो वह चिल्लाया व रेलवे क्रासिंग तक उसका पीछा किया लेकिन यह तीव्र गति से गाड़ी चलाकर भाग गया। पीड़ित ने पूरी रात अपनी मोटर साईकिल की खोजबीन की और सुबह से लेकर दोपहार तक गाड़ी को हर जगह खोजा जब मोटर साईकिल नहीं मिली तो दोपहर के समय पीड़ित ने कोतवाली में जाकर शिकायत की। घटना को लेकर पुलिस मोटर साईकिल चोर को पकड़ने के लिए जुट गयी है लेकिन अब चोर पकड़ता है या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
पीड़ित ने पुरानी गाड़ी खरीदी थी जिसका ट्रांसफर भी नहीं हुआ था सब्जी बेचने वाले राजेन्द्र सिंह (राजू) की जो गाड़ी चोरी हुई है वह उसने 16 जुलाई 2021 को सुनील कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी चांदनी थाना कोंच से खरीदी थी। इस गाड़ी मोटर साईकिल के ट्रांसफर की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई थी और गाड़ी चोरी भी चली गयी।