• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वित्तीय समावेश गौरव दिवस का हुआ आयोजन

By

Apr 18, 2022

वित्तीय समावेश गौरव दिवस का हुआ आयोजन

 

सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत कोंच नगर भाजपा के तत्वावधान में वित्तीय समावेश गौरव दिवस का आयोजन शिविर कार्यालय कोंच में माधौगढ़ के विधायक मूलचंद सिंह निरंजन के मुख्य आतिथ्य व कोंच नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गोकुल प्रसाद,मान सिंह,परमसुख,विजय कुशवाहा एवं जगमोहन को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु क्षेत्रीय विधायक मूलचंद सिंह निरंजन के कर कमलों से पंजीकृत किया गया।इस अवसर पर विधायक मूलचंद सिंह निरंजन ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आरम्भ इस सुरक्षा बीमा योजनाओं का आप सभी लाभ ले और स्वयं सहित सम्पूर्ण परिवार को सुरक्षा योजना से आच्छादित करे।नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से आप स्वयं सहित अपने सम्पूर्ण परिवार के लिए सुरक्षा चक्र का निर्माण कर सकते है।दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में 02 लाख की धनराशि का भुगतान इन बीमा योजनाओं के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।जो निश्चित रूप से पीड़ित परिवार के लिए जीवन निर्वाह का माध्यम बन सकती है।इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री आशुतोष मिश्रा, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, नामित सभासद सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रभंजन गर्ग ,कार्यक्रम संयोजक प्रदीप वर्मा, नगर मंत्री मनीष नगरिया,आनन्द सकेरे, संजीव गर्ग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in