• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

माधौगढ़ में ओवर रेट में बेची जा रही देसी शराब,ग्राहक ने सेल्समैन का वीडियो किया वायरल, शुद्धता की बात पर 10 रुपये अतिरिक्त लेकर कर रहे बिक्री

By

Apr 18, 2022

माधौगढ़ में ओवर रेट में बेची जा रही देसी शराब,ग्राहक ने सेल्समैन का वीडियो किया वायरल, शुद्धता की बात पर 10 रुपये अतिरिक्त लेकर कर रहे बिक्री

 

गोहन थाना के ईंटो गाँव में देशी शराब के ठेका पर ओवर रेट बिक्री का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दुकान पर बैठा सेल्समैन ग्राहक से कह रहा है कि 60 का 70 में और 70 का 80 में शराब का क्वार्टर इसलिए दे रहे हैं क्योंकि यहां शुद्ध है।
जिससे यह तय हो गया कि शराब की बिक्री ₹10 ज्यादा की जा रही है। मामले का वीडियो वायरल होने से आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वही लाइसेंस धारक मामले को दबाने का प्रयास करने में जुटे हैं। जनपद जालौन में ओवर रेट और मिलावटी शराब की शिकायतें अकसर आती हैं। लेकिन आबकारी विभाग की मिलीभगत से लाइसेंस धारक को क्लीनचिट मिलती रहती है। जिससे लाइसेंस धारक अपनी मनमानी पर उतारू रहते हैं यही कारण है कि ईटों में देसी शराब के ठेके पर तय मूल्य से ज्यादा पर शराब बेची जा रही है। जिसका किसी ग्राहक ने वीडियो बनाया और उसके बाद उसे वायरल कर दिया।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in