महादेव मारकंडेश्वर महाराज मंदिर पर लगाया गया वाटर कूलर
By
Apr 18, 2022
महादेव मारकंडेश्वर महाराज मंदिर पर लगाया गया वाटर कूलर
आज कोंच के प्राचीन सुप्रसिद्ध श्री महादेव मारकंडेश्वर मंदिर के स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में श्री महादेव मारकंडेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराए जाने हेतु स्थापित शीतल प्याऊ नए वाटर कूलर का उद्घाटन आज लोकप्रिय विधायक मूलचंद सिंह निरंजन के कर कमलों से किया गया। मंचासीन विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्षा डॉ सरिता आनंद अग्रवाल, वयोवृद्ध समाजसेवी सर्वाचरण बाजपेई , अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजाराम अग्रवाल एवं भाजपा नगर अध्यक्ष कोंच सुनील लोहिया की अध्यक्षता में शीतल जल प्याऊ उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। श्री महादेव मारकंडेश्वर मंदिर के ट्रस्टी वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश अग्रवाल, कमलापत अग्रवाल, चंद्र प्रकाश गोयल, राजाराम अग्रवाल, राम शरण अग्रवाल, प्रभंजन गर्ग द्वारा शीतल पेयजल हेतु स्थापित वाटर कूलर स्थापना पुनीत कार्य की सभी ने सराहना की इस अवसर पर माधौगढ़ विधानसभा के इतिहास में प्रथम रिपीट विधायक मूलचंद सिंह निरंजन का ट्रस्ट की ओर से शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। ट्रस्ट के विधिक सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता ओमशंकर अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए ट्रस्टी समाजसेवी रामशरण अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का कुशल संचालन भोलेनाथ के भक्त नगर भाजपा महामंत्री डॉ आशुतोष मिश्रा ने किया।