• Tue. Jul 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भाजपा नेता ठाकुर विक्रम सिंह तोमर ने सपा का दामन थाम भाजपा में सेंध लगाई

By

Feb 11, 2022

भाजपा नेता ठाकुर विक्रम सिंह तोमर ने सपा का दामन थाम भाजपा में सेंध लगाई

झाँसी। मऊरानीपुर के विधान सभा में अखिल भारतीय पंचायत परिषद प्रदेश महासचिव व पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी एवं बीजेपी नेता ठाकुर विक्रम सिंह तोमर अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए इनके शामिल होने से भाजपा को बड़ा झटका लगा।
इस अवसर पर ठाकुर विक्रम सिंह तोमर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों और जिलाध्यक्ष महेश कश्यप की कार्यशैली से प्रभावित होकर पूर्व राज्य सभा सांसद डाॅ चन्द्र पाल सिंह यादव व मऊरानीपुर विधानसभा सभा प्रत्याशी तिलक चन्द्र अहिरवार के नेतृत्व मे भाजपा छोड समाजवादी पार्टी का दामन थामा है निश्चित ही समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी उन्होने आश्वासन दिया की झाँसी की चारों विधान सभा मे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने मे अहम भूमिका अदा करेंगे और नई सपा नई हवा बनाने का कार्य करेंगे । जिला अध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि ठाकुर विक्रम सिंह तोमर जोकि भाजपा नेता है अब उन्होंने सपा का दामन थाम लिया है निश्चित रूप से भाजपा में सेंधमारी का कार्य किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में हर वर्ग का जुड़ाव बढ़-चढ़कर हो रहा है उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जो युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है, निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है ।

Jhansidarshan.in