विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जालौन पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान आज़ जनपद जालौन के जालौन कोतवाली पुलिस को एक अहम सफलता हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में जालौन कोतवाली निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह की टीम द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग अभियान में अकोढी दुबे के पास तीन बदमाशों को गिरफतार किया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से 3 अवैध तमंचे और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।