कोंच में कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय का हुआ उदघाटन
By
Feb 3, 2022
कोंच में कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय का हुआ उदघाटन
219-माधौगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सिद्धार्थ दिवोलिया के चुनाव कार्यालय का उदघाटन कोंच में नदीगांव रोड पर हुआ। जिसमें जिले से लेकर विधानसभा तक के पार्टी के कई बड़े नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की बात कही। कांग्रेस नेताओं ने कहा जब इस युवा प्रत्याशी की जीत 219 माधौगढ़ विधानसभा से होगी तो यह जीत सिद्धार्थ दिवोलिया की जीत नहीं बल्कि आप सभी की जीत होगी। बस आप सभी लोग मेहनत से जुड़ें और काम करें। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ दिवोलिया ने कहा कि आज मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं आदि कई समस्याओं को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग सेवाभाव वाले व्यक्ति है, कोरोना काल में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेवाभाव के साथ काम किया और दवाएं भी लोगों को बांटी। उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद, सिद्धार्थ दिवोलिया जिन्दाबाद के नारे लगाए।