*तेज रफ्तार का कहर बाईक की टक्कर से युवक की मौत मुकद्दमा दर्ज,रिपोर्ट कृष्ण कुमार*
By
Feb 2, 2022
*तेज रफ्तार का कहर बाईक की टक्कर से युवक की मौत मुकद्दमा दर्ज,रिपोर्ट कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम निमगहना निवासी ओमप्रकाश पुत्र चुख्खी ने कोतवाली गरौठा में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि 4 जनवरी 2022 को मैं और मेरा भाई लखन शाम लगभग 7:30 बजे खेतों से अपने घर वापस आ रहे थे। तभी निमगहना स्टैंड के आगे गरौठा रोड पर गोरपुरा निवासी उमेश पुत्र संतोष जो कि तेज रफ्तार एवं लापरवाही से बाईक चला रहा था उसने मेरे भाई को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गयी थी। मृतक के भाई ओमप्रकाश द्वारा आज बुधवार 2 फरवरी को दिए गए प्रार्थना पत्र पर आरोपी के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।