*भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन*
By
Feb 2, 2022
*भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन*
*माधौगढ के राधिका गार्डन में आयोजित हुआ कार्यक्रम*
उरई जालौन।बीते दिनों पास हुए बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था नामक शीर्षक के सम्बंध में सम्बोधित किया। जालौन के माधौगढ में कस्बा स्तिथ राधिका गार्डन में सैकड़ों संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने कोरोना गाइडलाइन व आदर्श आचार सहिंता का पालन करते हुए प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी का नए बजट से सम्बंधित सम्बोधन को सुना। डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश मे एक नए बदलाव की संभावना है जिसके संकेत आज नजर आने लगे है आज भारत की तरफ देखने के नजरिये को लेकर विश्व के देशों में बड़ा परिवर्तन आया है। ये समय नए अवसरों को , नए संकल्पों की सिद्धि कस है। कल निर्मला जी ने जो बजट पेश किया है उसका पूरा देश ने स्वागत किया है इस बजट में देश को आधुनिकता की ओर ले जाने का संकल्प साफ दिखाई दे रहा है आज भारत की अर्थव्यवस्था में निरंतर विस्तार हो रहा है आज भारत की अर्थव्यवस्था 2 लाख 30 करोड़ के आसपास है। वर्ष 2013 में एफडीआई 30 बिलियन डॉलर था पिछले साल ये 80 बिलियन डॉलर पार कर गया। इस साल का बजट इसे और गति देने वाला है। उन्होंने कहा कि जब गरीब को मूलभूत सुविधाये मिलती है तो वो अपनी ऊर्जा देश के विकास में लगाते है आज हमारी सरकार मूलभूत सुविधाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। जल जीवन मिशन योजना के तहत आज हमारी सरकार के प्रयास से 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। आगे उन्होंने कहा कि देश के अलग अलग हिस्सों में नदियों को लिंक करने के प्रस्ताव इस बजट में है खासतौर से बुन्देलखण्ड की अब तस्वीर बदलने वाली है केन बेतवा योजना किसानों के जीवन मे बदलाव आने वाला है इस योजना में 44 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है।इस बजट में गरीबों के लिए 80 हजार घर बनाने का प्रस्ताव है जब घर मिलता है तो गरीबो को बल मिलता है गरीब को जब जन धन अकाउंट जब उसका जीवन बदल सकता है तो जब छत मिलेगी तो इनके जीवन मे क्या बदलाव आएगा ये समय तय करेगा । आज हमारी सरकार सामाजिक न्याय के लिए कार्य कर रही है। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हमारी सेनाएं दिन रात डटीं रहती है यहां तक कि अपनी जान पर खेल जाती है अब समय आ गया है कि हमे अब सीमावर्ती गाँवो की ताकत को पहिचानने की। सीमा पर बसे गांबो के लिए अब नए सिरे से सोचा गया है इसके लिए बजट में अलग से प्रावधान किया है। सरकार ने तय किया है कि सीमावर्ती गावों में अब एनसीसी के केंद्र खोले जाएंगे जिससे यहाँ के युवा आगे चलकर राष्ट्रीय बलो में आसानी से जाकर देश की सेवा कर सकेंगे ।आज समय की मांग है कि आज देश की कृषि को केमिकल रहित बनाने की इसके लिए बजट में विशेष ध्यान दिया गया है। अन्नदाता को उर्जादाता बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है इसके लिए उनके खेतों पर ही सोलर प्लांट लगाए जस रहे है सरकार ने हमेशा किसानो के हित में कदम उठाए है। आज सरकार किसानों तक सोलर पंप पहुंचा रही है जिससे उन पर बिजली के बिल का बोझ नही पड़ रहा है। आने वाले दिनों में हम नैनो फर्टीलाइजर भी लेकर आ रहे है।इस साल के बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए 40 हजार करोड़ राशि सीधे किसानों के खातों में पहुंचाई जाएगी इससे देश के 11 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा ।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 36 % व रेलवे के बजट में भी 25 % की बढोत्तरी की गई है।